नीमच, कमलेश सारडा। सोमवार को सुबह से झमाझम बरसात (heavy rain) का क्रम निरन्तर जारी होने से क्षैत्र के नदी नाले उफान पर आ गए और आवागमन बाधित हो गया। मिली जानकारी के अनुसार सिंगोली नगर की ब्राह्मणी नदी, ताल की नदी धनगांव का खाल सहित अन्य सभी नदी नाले जबरदस्त उफान पर है। सुबह से नीमच सिंगोली मार्ग तथा बेंगू सिंगोली मार्ग नदी नाले उफान पर होने से बंद है। नदी नालो के दोनो और लोगो की भीड़और वाहनो की कतार लगी हुई है। नगर मे बहने वाली ब्राह्मणी नदी अपने पुरे योग के साथ बह रही है।
धनगांव के नाले पर एक महिला के बहने से मौत होने की सूचना है
बरसात के कारण नदी नाले उफान पर है ऐसे मे सिंगोली बेंगू मार्ग पर बने धनगांव के नाले को पार करते हुए एक महिला प्यारी बाई पति बोथलाल धाकड़ उम्र 62 वर्ष के नाले के बहाव मे बहने के कारण मौत होने की जानकारी मिल रही है। मृतक महिला की बाॅडी गावं के लोगो ने पानी मे कुदकर निकाली है। शव को नाला उतरने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर लाकर पोस्टमार्टम कर परिजनो को सुपुर्द किया जावेगा। पुलिस मौके पर पहुंच गई और घटना की जानकारी लेकर मामला दर्ज किया जाएगा।