Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीचम जिले में कलेक्टर ने मतदाता जागरुकता अभियान के बीच एक अनूठा प्रयोग किया गया है, जिसमें कलेक्टर दिनेश जैन ने ऊर्जा बचत और वैश्विक पर्यावरण संरक्षण के लिए नवाचार करते हुए शुक्रवार को सभी शासकीय दफ्तरों में बिजली के भारी उपकरण जैसे एयरकंडीशनर, कूलर, आरओ आदि दिनभर के लिए बंद करने का आदेश दिया था। ऐसे में संयुक्त कलेक्ट्रेट भवन के अलावा पुलिस सहित अन्य विभागों के दफ्तरों में एसी, कूलर आदि बंद रखे गए। इसके अलावा अन्य बिजली की खपत वाले उपकरणों को भी बंद किया गया।
हर पंचायत का होगा एनर्जी ऑडिट
नीमच जिले के कलेक्टर ने इस दौरान बताया कि आने वाले दिनों में जिले के प्रत्येक पंचायत का एनर्जी ऑडिट करवाया जाएगा। ऐसा करने से बिजली की वास्तविक खपत का पता लगाया जा सकता है, जिससे बिजली की बचत के प्रबंध को लेकर योजनाबद्ध तरीके से कार्य किया जा सकेगा। इसके अलावा जिले में पेयजल के लिए मटकों के उपयोग को बढ़ाने के लिए जागरुकता अभियान भी चलाया जाएगा।
पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली के लिए बनाई योजना
दरअसल, नीमच कलेक्टर की तरफ से पर्यावरण और मतदाता जागरुकता अभियान के तहत कई सारे गतिविधियों की योजना बनाई गई है, जिससे लोगों में पर्यवारण अनुकूल जीवनशैली विकसित हो। इसमें पेट्रोल डीजल से चलने वाले वाहनों की जगह साइकिल को प्रमोट करना के साथ ऊर्जा बचत के अभियान शामिल हैं।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट