नीमच।श्याम जाटव।
जावद तहसील मे कोरोना का पहला मामला आने से प्रशासन फिर अलर्ट हो गया है। आपको बता दे कि जावद तहसील के उमेदपुरा गांव की एक महिला भीलवाड़ा में कोरोना पॉजिटिव पाई गई । महिला जावद भी आई थी। 65 वर्षीय महिला का स्वास्थ्य खराब होने के चलते शनिवार को परिवार भीलवाड़ा हॉस्पिटल लेकर गया था, जहां पर जांच के दौरान महिला कोरोना पॉजिटिव पाया जाना बताया जा रहा है। वही मामले में नीमच जिला प्रशासन को खबर लगते ही स्वास्थ विभाग की टीम उमेदपुरा पहुंची इस महिला के परिवार को क्वॉरंटाइन किया गया। सूत्र की माने तो लगभग 15 से ज्यादा व्यक्तियो को क्वारंटन किया जा सकता है।
ऐरिये को किया सील— कोरोना पॉजीटीव मिलने पर प्रशासनिक अमला मय स्वास्थ्य विभाग के पहंच गया। टीम द्वारा मरीज के गांव के लोगों को भी ट्रैक किया जा रहा है। साथ ही महिला के सम्पर्क मे आये लोगो की जांच कर उम्मेदपुरा के उन सभी एरिया को सील किया गया है जहां महिला का आना जाना था वही सूत्रों की माने तो जावद के एक निजी क्लीनिक का नाम भी सामने आ रहा है जहा महिला ने इलाज करवाया था