नीमच के उप पंजीयक की मनमानी, कमीशन के चक्कर में रजिस्ट्री अधूरी

नीमच, कमलेश सारडा। नीमच (Neemuch) पंजीयन कार्यालय में पदस्थ उप पंजीयक शैलेंद्र दंडोतिया की मनमानी के चलते रजिस्ट्री करवाने वाले लोगों और गवाहों में आक्रोश है। उप पंजीयक द्वारा जानबूझकर कमीशन के चक्कर में रजिस्ट्री को रोक दिया जाता है। कोई न कोई कारण बताकर जिला पंजीयक रजिस्ट्री को भेजा जाता है। इसी बात को लेकर शुक्रवार को कलेक्ट्रेट में स्थित पंजीयन कार्यालय में हंगामा हुआ। कलेक्टर डॉ. मयंक अग्रवाल को प्रापर्टी व्यवसाय से जुडे हुए व्यापारियों ने इस संबंध में शिकायत दर्ज करवाई है।

यह भी पढ़े… Sehore : समय पर इलाज ना मिलने के कारण महिला की हुई मौत, जानें पूरा मामला


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”