नीमच जिले में विधानसभा निर्वाचन-2018 के तहत 28 नवम्बर 2018 को कुल 77.42 प्रतिशत मतदाताओं ने शाम 4 बजे तक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इनमें लगभग 76.74 प्रतिशत पुरूष एवं 78.15 प्रतिशत महिला मतदाता शामिल है। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विद्यार्थी, सीईओ श्री कमलेश भार्गव, अपर कलेक्टर श्री विनयकुमार धोका ने भी बुधवार को प्रात: 8 बजे से ही नीमच शहर एवं ग्रामीण क्षैत्रों के मतदान केन्द्रों का सतत भ्रमण कर सुचारू मतदान व्यवस्था का जायजा लिया।
भारत निर्वाचन आयोग के सामान्य प्रेक्षक श्री कृष्ण कुणाल, श्री बी.के.त्रिपाठी व्यय प्रेक्षक श्री अनिद्य दासगुप्ता, श्री पदमसिंह प्रदीपसिंह पाटिल ने भी जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमणकर सुचारू मतदान व्यवस्था का जायजा लिया। जिले में स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपवूर्ण मतदान के समाचार मिले है। कहीं भी कोई अप्रिय घटना के समाचार नही मिला है।
क्रं.विधानसभा क्षैत्रपुरूष मतदातामहिला मतदाताकुल मतदाता1228- मनासा79.45 प्रतिशत81.35 प्रतिशत80.37 प्रतिशत2229 नीमच74.41 प्रतिशत74.62 प्रतिशत74.51 प्रतिशत3230 जावद76.73 प्रतिशत79.13 प्रतिशत77.89 प्रतिशत औसत प्रतिशत चार बजे तक76.74 प्रतिशत78.15 प्रतिशत77.42 प्रतिशत
कलेक्टर एवं एस.पी. ने माना सभी का आभार:- जिले में विधानसभा निर्वाचन 2018 में बुधवार को स्वतंत्र,निष्पक्ष एवं शांतिपवूर्ण, सुव्यवस्थित एवं सुचारू तरीके से मतदान सम्पन्न होने पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री राकेशकुमार श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक श्री तुषारकांत विधार्थी ने सभी राजनैतिक दलों, जिला अधिकारियों, पुलिस विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों, मतदान दलों एवं पुलिस बल के जवानों, एसपीओ, सभी सुरक्षा कर्मियों और जिले के अधिकारी कर्मचारियों तथा विशेषकर जिले के मतदताओं का आभार माना है। उन्होने कहा कि सभी के समन्वित प्रयासों और मतदाताओं के लोकतंत्र के प्रति विश्वास की भावना के साथ उत्साहपूर्वक मतदान करने से जिला मतदान के प्रतिशत में प्रदेश के अग्रणी जिलों में शुमार हो सका है। कलेक्टर एवं एस.पी. ने सभी जिलेवासियों का विशेष्ा कर युवा, दिव्यांग एवं महिला मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।