Neemuch Municipal Election 2022 : नीमच में 69.06% और जीरन में 88.84% हुआ मतदान

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। नगर पालिका के 40 वार्डों में पार्षद चुनने के लिए वोटिंग समाप्त हो चुकी है। जिले में कुल 153 उम्मीदवार मैदान में है, इन्हें चुनने वाले मतदाताओं की संख्या 101081 है। इसमें से शाम 5 बजे तक नीमच (neemuch municipal election 2022) में 69.06% और जीरन में 88.84% मतदान हुआ। मतगणना 17 जुलाई को होगी, जिसके बाद नतीजे आएंगे। पिछले नगर पालिका चुनाव में 82% वोटिंग हुई थी। वहीं कलेक्टर ने कई मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर खुद भी मतदान किया।

नीमच की शाम 5 बजे तक रिपोर्ट

33550 पुरुष मतदाताओं ने किया मतदान
30083 महिला मतदाताओं ने किया मतदान
1 अन्य मतदाता ने किया मतदान
कुल मतदान: 63634
कुल मतदान %: 69.06%

जीरन की शाम 5 तक रिपोर्ट

4043 पुरुष मतदाताओं ने किया मतदान
3893 महिला मतदाताओं ने किया मतदान
कुल मतदान: 7936
कुल मतदान %: 88.84%
वार्ड क्रमांक 17 में भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों में विवाद

नीमच के वार्ड क्रमांक 17 के अयोध्या बस्ती मतदान केंद्र पर भाजपा और कांग्रेस के प्रत्याशी मतदाताओं को इधर उधर ले जाने की बात पर आमने-सामने हो गए। मौके पर विवाद की स्थिति बन गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को शांत किया। बताया जा रहा है कि पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष राकेश पप्पू जैन के साथ इस दौरान धक्का-मुक्की भी की गई, लेकिन जब पप्पू जैन से फोन पर चर्चा की तो उन्होंने कहा कि मेरे साथ ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
कलेक्टर और जिला निर्वाचन अधिकारी मयंक अग्रवाल ने नीमच के शासकीय सीताराम जाजू कन्या महाविद्यालय स्थित मतदान केंद्र पर अपने मताधिकार का उपयोग किया।

वोटिंग एक नजर में नीमच नगर पालिका परिषद

कुल वार्ड- 40
उम्मीदवार- 153
मतदाता- 92148
पुरुष- 47090
महिला- 45057
अन्य – 01
मतदान केंद्र- 112

वोटिंग एक नजर में जीरन नगर परिषद

कुल वार्ड- 15
उम्मीदवार- 59
मतदाता- 8933
पुरुष- 4476
महिला- 4457
मतदान केंद्र -15


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News