Neemuch News : मध्य प्रदेश के नीमच जिले के इस वक्त की बड़ी खबर सामने आई है, जहां पुलिस ने ड्रग्स माफियाओं पर कड़ा शिकंजा कसा है। दरअसल, पुलिस द्वारा मादक पदार्थ की तस्करी में शामिल एक आरोपी की संपत्ति को फ्रीज कर लिया गया है। बता दें कि यह कार्रवाई सफेमा यानि स्मगलर्स एन्ड फॉरेन एक्सचेंज मेनिपुलेटर्स एक्ट के तहत की गई है। इससे पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। फिलहाल, पुलिस द्वारा आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। आइए जानते हैं विस्तार से पूरा मामला…
SP ने दी ये जानकारी
तस्करी के आरोपी दशरथ केरी के बाद तस्कर शौकीन धाकड़ पर कार्रवाई की गई है, जोकि रतनगढ़ थाना क्षेत्र का रहने वाला है। जिस पर कई मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत शिकायत दर्ज हैं। बता दें कि आरोपी अंतरराज्यीय तस्कर है। जिसकी अवैध संपत्ति को सफेमा एक्ट के दायरे में लिया गया और कार्रवाई करते हुए सफेमा कोर्ट द्वारा आरोपी की 3 करोड़ की प्रॉपर्टी को फ्रीज कर लिया गया है। फिलहाल, मामला न्यायालय में चलेगा, जहां तस्कर की प्रॉपर्टी का ब्यौरा मांगा जाएगा। वहीं, अगर ब्यौरा नहीं दिया गया तो सफेमा कोर्ट द्वारा तस्कर की प्रॉपर्टी पर कुर्की की कार्रवाई की जा सकती है- अंकित जायसवाल, SP, नीमच
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट