Neemuch News: मध्य प्रदेश के नीचम जिले में अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ थाना प्रभारी जावद निरीक्षक जितेन्द्र वर्मा के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है। वहीं चौकी प्रभारी नयागांव रामपाल सिंह राठौर की टीम के द्वारा अवैध मादक पदार्थ तस्करी और नशे के खिलाफ चल रहे अभियान में सख्त कार्रवाई की गई है। इस दौरान पुलिस ने दो आरोपियों को पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। वहीं उनके पास से बरामद अवैध मादक पदार्थ को जब्त करने का काम भी पुलिस द्वारा किया गया।
मुखबिर से मिली सूचना
दरअसल, रविवार की दोपहर को अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ मुखबिर से सूचना मिली थी। इस दौरान पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ के लिए नीमच-निम्बाहेडा हाईवे फोरलेन रेलवे फाटक के पास नाकाबंदी की। इस दौरान पुलिस ने नीमच से राजस्थान की तरफ से जाने वाली ट्रक नंबर पीबी 05 एबी 8513 को हमराह फोर्स की मदद से रोका। पुलिस ने जब ट्रक की तलाशी ली तो दालों के कटटों के बीच में स्कीम बनाकर 20 कालें रंग के कट्टों में छुपाकर कुल 04 क्विंटल अवैध मादक पदार्थ डोडाचूरा और प्लास्टिक की थैली में 1 किलो 500 ग्राम अफीम मिली।
एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्रवाई
पुलिस ने मौके पर ही ड्राइवर चरणजीतसिंह पिता निर्मलसिंह उम्र 45 साल निवासी फलपोटा तहसील फिरोर जिला जालन्धर (पंजाब) और मलकितसिंह पिता मोहनसिंह उम्र 46 साल निवासी गुमटाली तहसील निकोतर जिला जालंधर (पंजाब) को गिरफ्तार कर लिया। वहीं उनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8(18) और 8(15) के तहत मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर सलाखों के पीछे भेज दिया। इसके अलावा पुलिस अब आगे की छानबीन में जुट चुकी है। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्रवाई में नयागांव पुलिस की सराहनीय योगदान रहा।
नीमच से कमलेश सारडा की रिपोर्ट