सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, जानें क्या है पूरा मामला

नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश की जावद विधानसभा के रतनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत जाट क्षेत्र जहां से अन्य 3 ग्राम पंचायतों के लगभग 30 से भी अधिक गांवो को जाट से जोड़ने वाली मुख्य सड़क जा रही है। उक्त सडक जो ग्राम जाट से होकर गोल डूंगरी (हनुमान चौराहा) व दौलतपुरा, खातीखेड़ा, श्रीपुरा आदि ग्राम पंचायतों के गांवों के बीच से निकल रही है। जिसमें 24 घंटे आवागमन चालू रहता है स्कूली एवं यात्री बसें एवं अन्य चार पहिया वाहनों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है। क्षेत्र में केवल कहने के लिए डामर की पक्की सड़क का नाम है। जबकि वास्तविकता में सड़क की हालत इतनी अधिक खराब एवं खस्ताहाल हो चुकी है कि बारिश का पानी बंद हो चुके 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे पानी एवं कीचड़ से लबालब भरे हुए हैं।

यह भी पढ़े…Indore : इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बना रहे सेंट्रल जेल के कैदी, रंग रोगन कर रही जेल सुपरिटेंडेंट


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”