सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, जानें क्या है पूरा मामला

Amit Sengar
Published on -

नीमच, कमलेश सारडा। मध्यप्रदेश की जावद विधानसभा के रतनगढ़ तहसील के ग्राम पंचायत जाट क्षेत्र जहां से अन्य 3 ग्राम पंचायतों के लगभग 30 से भी अधिक गांवो को जाट से जोड़ने वाली मुख्य सड़क जा रही है। उक्त सडक जो ग्राम जाट से होकर गोल डूंगरी (हनुमान चौराहा) व दौलतपुरा, खातीखेड़ा, श्रीपुरा आदि ग्राम पंचायतों के गांवों के बीच से निकल रही है। जिसमें 24 घंटे आवागमन चालू रहता है स्कूली एवं यात्री बसें एवं अन्य चार पहिया वाहनों का आवागमन भी इसी मार्ग से होता है। क्षेत्र में केवल कहने के लिए डामर की पक्की सड़क का नाम है। जबकि वास्तविकता में सड़क की हालत इतनी अधिक खराब एवं खस्ताहाल हो चुकी है कि बारिश का पानी बंद हो चुके 48 घंटे बीत जाने के बाद भी बड़े-बड़े जानलेवा गड्ढे पानी एवं कीचड़ से लबालब भरे हुए हैं।

यह भी पढ़े…Indore : इको फ्रेंडली गणेश प्रतिमा बना रहे सेंट्रल जेल के कैदी, रंग रोगन कर रही जेल सुपरिटेंडेंट

हालात ऐसे हैं कि सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क कोई भी कह नहीं सकता। सड़कों में बीचो बीच बने बड़े-बड़े गड्ढे कीचड़ पानी एवं गंदगी से पूरे लबालब भरे हुए पड़े हैं। क्षेत्र के जागरूक ग्रामीणों एवं पत्रकारों के द्वारा कई बार संबंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी देने के बाद भी ग्रामीण क्षेत्र के राहगीरों की समस्याओं से किसी को भी कोई सरोकार नहीं है। विकराल हो चुकी इस समस्या के समाधान के लिए कोई भी सुध लेने वाला नही है।

यह भी पढ़े…Internet को लेकर ये थी 1997 के युवाओं की परिकल्पना

सड़कों में गड्ढे हैं या गड्ढों में सड़क, जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, इन सड़क के बीचों-बीच बड़े-बड़े गड्ढे होने से प्रतिदिन आने जाने वाले राहगीर एवं विद्यालयीन छात्र- छात्राओं को इतनी अधिक परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है कि दोपहिया वाहन चालक आए दिन इन गड्ढों में गिर कर बुरी तरह से घायल होते रहते हैं। सड़क के दोनों तरफ पानी की भी कोई निकासी नहीं होने की वजह से बड़े-बड़े गड्ढों में बारिश का पानी भरा हुआ है। वाहन चलाना तो बहुत दूर की बात राहगीरों का पैदल चलना भी दुर्लभ हो रहा है। अगर समय रहते उक्त सड़क को पैच वर्क कर गड्ढों को नहीं भरा गया तो किसी बड़ी दुर्घटना के होने की आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता।

यह भी पढ़े…Sonali Phogat की मौत के मामले में आया नया ट्विस्ट, परिवार ने दर्ज कराई हत्या की FIR

इस संबंध में पीडब्ल्यूडी अधिकारी पंकज खराडी को समस्या से अवगत कराया लेकिन उनका कहना है कि अभी अन्य क्षेत्रो की तरफ हमारा कार्य चालू है आपके माध्यम से यह मामला मेरे संज्ञान में आया है, अतिशीघ्र हम उक्त सड़क का पेचवर्क करवा कर सभी गड्ढो को भरवा देंगे।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News