Ladli Bahna Yojana : लाडली बहना योजना के फॉर्म भरने की प्रक्रिया मध्य प्रदेश के सभी गांव और जिला में जोरों शोरों से चल रही है। अब तक कई हजार फॉर्म भरे जा चुके हैं। लेकिन कई जगहों पर सर्वर डाउन और नेटवर्क की समस्या काफी ज्यादा हो रही हैं। जिसकी वजह से घंटो-घंटो लाइन में खड़ी महिलाओं को भी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
योजना के तहत पंजीयन करवाने के लिए महिलाओं को सुबह से लेकर शाम तक पंचायत कार्यालयों के बाहर इंतजार करना पड़ रहा है। घंटों इंतजार के बाद भी बिना कुछ करवाएं उन्हें वापस घर लौटना पड़ रहा है। इतना ही नहीं नेटवर्क की समस्या की वजह से कई पंचायत सचिव घर की छत के ऊपर तो कई पेड़ पर चढ़कर कनेक्टिविटी ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत इछावर तहसील के ग्रामीणों को झेलनी पड़ रही है। क्योंकि वहां नेटवर्क की सबसे ज्यादा समस्या हो रही है।
Ladli Bahna Yojana : इछावर में सबसे ज्यादा दिक्कत
मध्य प्रदेश के इछावर में सर्वर डाउन होने की वजह से फॉर्म भरने में काफी ज्यादा दिक्कत हो रही है। सर्वर नहीं की वजह से कई पंचायत सचिवों को पेड़ पर चढ़कर फॉर्म भरने पड़ रहे हैं तो कई सीढ़ियों पर चढ़कर भर रहे हैं। इसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे है। कई मजाकिया वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमें लोग अपना हाल बता रहे हैं कि किस तरह वह लाइन में घंटों लगे हुए हैं लेकिन उसके बाद भी उन्हें निराश होकर घर लौटना पड़ रहा है।
आपको बता दें, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले के इछावर में सर्वर डाउन होने की समस्या की वजह से फॉर्म सही से नहीं भरवाए जा रहे हैं। इसको लेकर पंचायत सचिव मुकेश सेन द्वारा जानकारी देते हुए बताया गया है कि बिल्कुल भी नेटवर्क नहीं मिलने की वजह से फॉर्म भरने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। लोगों की सुननी भी पड़ रही है।