कभी नहीं देखा होगा श्रीकृष्ण का ऐसा मंदिर, जहां राधा नहीं बल्कि मीराबाई को पूजते हैं भक्त

Updated on -

धर्म, डेस्क रिपोर्ट। आज तक आप सभी ने भगवान श्री कृष्ण (krishna) के हजारों मंदिर देखे होंगे और उनके दर्शन भी किए होंगे। लेकिन आज जिस मंदिर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं, ऐसा मंदिर आपने कहीं नहीं देखा होगा ना ही ऐसे मंदिर के बारे में कभी आपने सुना होगा। दरअसल, अभी तक आपने ऐसे कई सारे मंदिर देखें होंगे जहां श्रीकृष्ण, राधा रानी और बलराम के साथ विराजमान है। लेकिन ऐसा मंदिर नहीं देखा होगा जहां श्रीकृष्ण के साथ राधा की नहीं बल्कि मीरा भाई की पूजा अर्चना होती है।

Janmashtami 2022 : 10 हजार मुस्लिम कारीगर वृंदावन में बनाते है श्रीकृष्ण की पोशाक, विदेशों में भी है डिमांड

बता दे, श्रीकृष्ण की एक भक्त मीराबाई है। कहा जाता है कि बचपन से ही मीराबाई कृष्ण-भक्ति में रही है। ऐसे में मध्यप्रदेश के उज्जैन में एक ऐसा मंदिर है जहां श्रीकृष्ण के साथ राधा की नहीं बल्कि मीराबाई की पूजा की जाती है। ये बेहद ही अनूठा मंदिर है। यहां भक्त दूर दूर से दर्शन करने के लिए आते हैं। इस मंदिर की मान्यता भी काफी ज्यादा है।

जानकारी के मुताबिक, उज्जैन के इस मंदिर में जन्माष्टमी का त्यौहार काफी धूमधाम से मनाया जाता है। यहां त्यौहार मानाने के लिए राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश के साथ कई बड़ी जगहों से भक्त दर्शन के लिए आते हैं। इस मंदिर को फूलों से सजाया जाता है। साथ ही यहां पर काफी ज्यादा भीड़ भक्तों की जन्माष्टमी पर देखने को मिलती है। सभी भक्त कृष्ण की लीला में मगन रहते हैं।

बता दे, जन्माष्टमी के दिन इस मंदिर में सुबह 7 बजे से ही मंगला दर्शन शुरू हो जाएंगे। उसके बाद दोपहर 12.30 बजे राजभोग होंगे। और फिर रात में 8 बजे आरती-जागरण दर्शन शुरू हो जाएंगे। इस मंदिर के पुजारी ने बताया कि रात 12 बजे से ही यहां त्यौहार शुरू हो जाएगा। रात 12 बजे से ही यहां भक्तों का आना जाना शुरू होने के साथ बधाईयों और भगवान की जन्म आरती और फिर पलना दर्शन का क्रम शुरू हो जाएगा। इतना ही नहीं यहां पर नंद महोत्सव का भी आयोजन बड़े ही धूमधाम से किया जाता है।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News