दिग्विजय सिंह का कश्मीर को लेकर बड़ा बयान, विपक्ष को लेकर कही यह बात

निवाड़ी, मयंक दुबे। कांग्रेस (Congress) के दिवंगत नेता पूर्व मंत्री स्वर्गीय बृजेन्द्र सिंह राठौर को श्रद्धांजलि देने पृथ्वीपुर पहुंचे मप्र (MP) के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने कश्मीर को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। दिग्विजय ने कहा कि जम्हूरियत, इंसानियत और कश्मीरियत को लेकर जो निर्णय मोदी जी ने कश्मीर के मामले में लिया है। उसमें उन्होंने किसी से नहीं पूछा और जो उन्होंने कल बैठक बुलाई थी, यही बैठक अगर कश्मीर में निर्णय लेने के पहले बुला लिये होते तो ये समस्या पैदा नहीं होती।

यह भी पढ़ें… भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा का गांव चढ़ा भ्रष्टाचार की भेंट, अधिकारी मौन!

दिग्विजय ने आगे की मोदी जी ने कहा था कि यह निर्णय लेने के बाद आतंकवाद समाप्त हो जायेगा। लेकिन आतंकवाद समाप्त नहीं हुआ। कश्मीर में लोगों का बहुत इन्वेस्टमेंट आ जायेगा,लेकिन कोई इन्वेस्टमेंट नहीं आया। कश्मीरी पंडितों की घर वापसी हो जायेगी, वो नहीं हुआ, तो आखिर ये निर्णय क्या सोच समझ के लिया गया है। मैं हमेशा इस बात को कहता रहा हूं कि मोदी जी निर्णय पहले लेते है और सोचते बाद में है। यही उन्होंने नोटबंदी में किया, जीएसटी में किया और यही उन्होंने कोरोना की तैयारी में किया।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur