पन्ना ,भारत सिंह यादव। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के पन्ना (panna) संपूर्ण जिले मे आगामी होलिका दहन (Holika Dahan) एवं अन्य त्यौहारो को दृष्टिगत रखते हुये पन्ना पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीना द्वारा अवैध शराब के विक्रय एवं परिवहनकर्ताओ के विरूद्ध अभियान चलाया गया। जिसके तहत प्रभावी कार्यवाही करने हेतु समस्त थाना प्रभारियो को निर्देश दिये गये थे। उक्त निर्देश के पालन मे थाना प्रभारी कोतवाली अरूण कुमार सोनी द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पन्ना वी.के.एस. परिहार एवं एसडीओपी पन्ना अजय वाघमारे के मार्ग दर्शन मे टीम गठित कर मुखबिर की सूचना के आधार पर रविवार को विक्रमपुर तरफ से एक लाल रंग की मोटर साइकल मे अवैध शराब लेकर लक्ष्मीपुर तरफ आने की सूचना पर लक्ष्मीपुर मुटवा मोड पर पहुंच कर मोटर साइकल सवार को धर दबोचा।
यह भी पढ़ें…Bhind News: रिश्तें हुए तार-तार, बच्चों और परिवार को जहर देकर ननदोई संग भागी महिला
आरोपी पुलिस को देख कर भागने का प्रयास करने लगा, जिसे हमराही स्टाफ की मदद से घेराकर बंदी पकड़ा गया। आरोपी के पास से मोटर साइकल के बीट मे भारी मात्रा मे रखी अवैध शराब पाई गई। जिसमे 02 पेटी अग्रेजी शराब भरे मिले। प्रत्येक क्वाटर 180 ML एंव 03 पेटी देशी मदिरा प्लेन जिसमे 144 पाव शीलबंध भरे मिले। प्रत्येक क्वाटर 200 ML एवं 01 पेटी मदिरा मसाला शराब मिली। जिसमे 45 पाव शीलबंद भरे मिले। प्रत्येक क्वाटर 180 ML के कुल शऱाब 5 4लीटर कीमती करीबन 26,120 रूपये की अवैध मात्रा मे पाये जाने पर मोटर साइकल सहित अवैध शराब को जब्त किया गया है। उक्त घटना मे एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है एवं एक विधि विरूद्ध बालक को अभिरक्षा मे लिया गया है। उक्त कार्यवाही उपरान्त थाना कोतवाली पन्ना मे 34(2) म.प्र. आबकारी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध किया गया।
यह भी पढ़ें…Singrauli में 40 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ 2 गिरफ्तार, मोटर सायकल भी जब्त