Indore Airport : मध्यप्रदेश के इंदौर शहर के देवी अहिल्या बाई होलकर एयरपोर्ट पिछले कुछ समय से यात्रियों को काफी ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल इसकी शिकायत कुछ यात्री कर भी चुके हैं। दरअसल, उन्हें एयरपोर्ट के सिक्योरिटी गेट पर एंट्री से लेकर सामान की जांच और चेकिंग में लगने वाले समय को लेकर रोजाना परेशान होना पड़ रहा है। कई बार तो यात्रियों की इन सब वजह से फ्लाइट भी छूट जाती है।
बताया जा रहा है कि एक यात्री ने सामान की जांच में घंटे का समय लगने और फ्लाइट लेने में हो रही परेशानी को लेकर ट्विटर पर एक ट्वीट शेयर किया है। जिसमें उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय, उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और इंडिगो एयरलाइंस को टैग करते हुए शिकायत की है। इस शिकायत के बाद एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा उस यात्री को कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक यात्री का नाम राजीव नयन घुवालेवाला है। ट्विटर पर उन्होंने बोर्डिंग कार्ड को शेयर करते हुए लिखा है कि सुबह 5:45 की फ्लाइट का चेक इन 50 मिनट पहले बंद कर दिया जाता है।लेकिन एयरपोर्ट पर बैक की चेकिंग में 1 घंटे से ज्यादा का समय लग रहा है।
एयरपोर्ट पर सिर्फ एक ही स्कैनर मौजूद है जहां यात्रियों के सामान की जांच होती है। ऐसे में एयरपोर्ट के इस सिस्टम को ठीक करने के बजाय यात्रियों को जल्दी एयरपोर्ट आने की सलाह दी जा रही है। यात्री के इस ट्वीट पर एयरपोर्ट अथॉरिटी और इंडिगो द्वारा री ट्वीट करते हुए लिखा गया है कि आपकी शिकायत को दर्ज करते हुए संबंधित विभाग को निर्देश दे रहे हैं।
बता दें, कुछ यात्री ऐसे होते हैं जो एयरपोर्ट पर फ्लाइट से आधे घंटे पहले पहुंचते हैं। ऐसे में उन्हें चेकिंग और सिक्योरिटी के वक्त टाइम लग जाता है। जिस वजह से उनकी फ्लाइट छूट जाती है। अगर आप भी फ्लाइट से सफर करने जा रहे हैं तो इस बात का जरूर ध्यान रखें कि सिक्योरिटी चेकिंग और फ्लाइट लेने के लिए करीब एक डेढ़ घंटे पहले एयरपोर्ट पर पहुंचे ताकि आपको ऐसे दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। वहीं आप आसानी से अपने फ्लाइट भी ले सके।