MP Breaking News
Sat, Dec 20, 2025

इंदौर के आसपास इन जगहों पर लें घूमने का दुगुना मजा, मन मोह लेंगे नजारें

Written by:Ayushi Jain
Published:
इंदौर के आसपास इन जगहों पर लें घूमने का दुगुना मजा, मन मोह लेंगे नजारें

Picnic Spots In Indore : मानसून का सीजन चल रहा है ऐसे में सबसे ज्यादा पर्यटक इंदौर और शहर के आसपास की जगहों पर घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं। वही इंदौर अपने ऐतिहासिक धरोहर, आधुनिक ऊंची इमारतों, फ्लाईओवर, मॉल और मंदिरों की वजह से ही नहीं बल्कि शहर के आसपास मौजूद प्राकृतिक स्थलों की वजह से भी काफी ज्यादा मशहूर है। यहां दूर-दूर से पर्यटक घूमने के लिए जाना पसंद करते हैं।

अगर आप भी इस शनिवार और रविवार कहीं अच्छी जगह पर घूमने जाने का प्लान बना रहे हैं तो आज हम आपको इंदौर के आसपास के कुछ ऐसी टूरिस्ट प्लेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जहां प्राकृतिक नजारों के बीच आप सुकून भरे पलों का आनंद ले सकते हैं। इतना ही नहीं यहां आप अपने लाइफ पार्टनर, फैमिली और बच्चों के साथ ही जा सकते हैं। यह जगह बेहद खूबसूरत और प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। यहां आपको कल-कल बहता पानी देखने के साथ-साथ हरी-भरी जगह को देखने का मौका मिलेगा।

Picnic Spots In Indore : इन जगहों पर लें घुमने का आनंद 

MP Tourism, sirpur lake

आपको बता दें इंदौर शहर के आसपास घूमने के लिए कई सारी प्राकृतिक जगहों के साथ तालाब भी मौजूद है। ऐसे में बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा लोग उन जगहों पर जाना पसंद करते हैं। आप ही इस शनिवार और रविवार इंदौर के सिरपुर तालाब,यशवंत सागर डैम, बिलावली तालाब, पिपलियापाला तालाब, लिंबोदी जैसी शानदार जगह पर जल संरचनाएं देखने जा सकते हैं।

इनमें से सबसे ज्यादा प्रसिद्ध सिरपुर तालाब और यशवंत सागर डैम है। इन 2 जगहों को रामसर साइट की सूची में भी शामिल किया जा चुका है। यहां बारिश के मौसम में सबसे ज्यादा लोग भुट्टा खाने और बहते पानी को देखने जाते हैं। यहां आपको कई प्रजातियों के पक्षी भी देखने को मिलते हैं।

इंदौर के प्रसिद्ध वॉटर फॉल्स

Indore Best Waterfalls

इसके अलावा आप प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर जगह पर घूमने जाना चाहते हैं तो आप इंदौर से करीब 30 से 50 किलोमीटर के अंदर अंदर कई सारी जगह है जहां घूमने जा सकते हैं। जैसे – पातालपानी, गंगा महादेव वॉटर फॉल, तिंछा फॉल, शीतला माता फॉल, कजलीगढ़, जोगी भड़क, हत्यारी कोह, गिदिया कोह, मुहाड़ी वॉटर फॉल, बामनिया कुंड, जूनापानी, चिड़िया भड़क, मेहंदी कुंड आदि।

इंदौर के जंगल और प्राकृतिक स्थल 

अगर आप बिना पानी वाली जगहों पर घूमने जाना चाहते हैं तो आप लोटस वेली गुलावट, पितृ पर्वत, रालामंडल अभयारण्य, कोरल नदी, वाचू पॉइंट, मांडू, जानापाव आदि जगहों पर जा सकते हैं।