Indore Airport : मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर शहर के देवी अहिल्या बाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर गोवा जाने वाले यात्रियों को काफी ज्यादा परेशानियों का सामना करना पड़ा। दरअसल इंदौर एयरपोर्ट पर पायलट की कमी होने की वजह से इंडिगो की रायपुर से इंदौर आकर गोवा जाने वाली फ्लाइट देरी से चली, जिसकी वजह से यात्रियों ने काफी ज्यादा हंगामा एयरपोर्ट पर किया।
क्योंकि मौसम भी खराब था और पायलट भी नहीं मौजूद था ऐसे में पायलट के आने के बाद फ्लाइट 6 घंटे देरी से इंदौर से रवाना हुई थी। उसकी वजह से यात्रियों का गुस्सा फूट पड़ा। इंदौर एयरपोर्ट पर अतिरिक्त पायलेट ना होने की वजह से कई बार ऐसी समस्या हो जाती है। जिसका खामिजा यात्रियों को भुगतना पड़ता है।
लगातार मौसम ख़राब होने की वजह से फ्लाइट लेट की जा रही है। बीते दिन भी ऐसा ही हुआ। अब तक इंडिगो एयर लाइंस की फ्लाइट (6ई-6219) दोपहर 11.45 बजे रायपुर से इंदौर आकर 12.20 बजे गोवा जाती है। लेकिन मौसम ख़राब होने की वजह से कल 3.15 पर फ्लाइट इंदौर पहुंचीं। लेकिन पायलेट के काम के तय घंटे भी पूरे हो चुके थे। इस वजह से इंदौर से गोवा जाने वाली फ्लाइट और लेट हो गई। ऐसी में फ्लाइट पौने छह घंटे देरी से शाम 6.10 बजे इंदौर से गोवा के लिए रवाना हुई।
दरअसल, कई लोग छुट्टी लेकर घूमने जाने का प्लान बनाते हैं और वह जल्द अपने डेस्टिनेशन पर पहुंच जाए इसके लिए फ्लाइट से जाना पसंद करते हैं ताकि वह ज्यादा टाइम एन्जॉय कर सके। लेकिन एयरपोर्ट पर ऐसी समस्या हो जाती है तो उनका पूरा टाइम बर्बाद हो जाता है और वह ज्यादा वक्त के लिए एन्जॉय भी नहीं कर पाते जिसकी वजह से वह एयरपोर्ट प्रबंधन पर अपना गुस्सा निकालते हैं। क्योंकि एयरपोर्ट फ्लाइट का टिकट भी महंगा होता है।