PM ने की MP की तारीफ… बोले- अन्य राज्य भी लें मध्यप्रदेश से प्रेरणा

Atul Saxena
Published on -

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कोरोना नियंत्रण के लिए देशभर में किये जा रहे प्रयासों में राज्यों की भूमिका अहम् है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने आज मंगलवार को मध्यप्रदेश (MP) सहित कई राज्यों के मुख्यमंत्रियों, जिला कलेक्टरों से कोरोना प्रबंधन पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये बात की।  इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने सभी के सामने मध्यप्रदेश (MP) के जन भागीदारी मॉडल की सराहना की। इतना ही नहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने अन्य राज्यों से कहा कि आपको मध्यप्रदेश (MP) से प्रेरणा लेनी चाहिए।  इस वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) भी हिस्सा रहे थे।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कोरोना प्रबंधन में मध्यप्रदेश द्वारा अपनाये गये जन-भागीदारी मॉडल की सराहना की है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कहा है कि जिला, ब्लाक और पंचायत स्तर पर क्राइसिस मनेंजमेंट कमेटियाँ बनाई गई हैं। इनमें पक्ष-विपक्ष के सभी राजनैतिक दलों के लोगों को जोड़ा गया है। यह जनता से जुड़ने का सबसे अच्छा तरीका है।  जन-प्रतिनिधियों को जोड़कर हम उनकी ऊर्जा का उपयोग कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में कर सकते हैं।  कोरोना संक्रमण गाँवों में फैल रहा है।  वहाँ इसका सामना बिना जनशक्ति और जन-सहयोग के नहीं किया जा सकता।  ग्राम, वार्ड, जिला स्तर पर जन-प्रतिनिधियों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi)  ने कहा कि कोरोना के विरुद्ध लड़ाई में राजनैतिक दल लोगों को जोड़ने की दिशा में अन्य राज्य भी मध्यप्रदेश (MP) के समान कार्य करें तो यह प्रभावी सिद्ध होगा।

ये भी पढ़ें – मध्यप्रदेश मानव अधिकार आयोग ने ब्लैक फंगस को लेकर स्वास्थ्य विभाग से मांगा जवाब, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने आयोग को लिखा था पत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) देश भर के राज्य और जिले के अधिकारियों के साथ कोरोना महामारी के दौरान उनके अनुभवों के बारे में वीडियो कॉफ्रेंसिंग के द्वारा संवाद कर रहे थे।  इनमें वे जिले शामिल थे जहाँ कोरोना के प्रकरण और संक्रमण अधिक है।  वर्चुअल संवाद में जिला अधिकारियों द्वारा अपनाई गई रणनीति, नवाचार और जिलों और राज्यों द्वारा अपनाई गई बेस्ट प्रेक्टिसेस की जानकारी भी दी गई।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने कार्यक्रम को संबोधित भी किया।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) निवास से वीडियो कॉफ्रेंसिंग द्वारा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।  राष्ट्रीय स्तर के इस कार्यक्रम में इंदौर कलेक्टर मनीष सिंह (Collector Indore Manish Singh) द्वारा इंदौर में अपनाई गई रणनीति, जन-सहभागिता के लिए किए गए प्रयासों, स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों और आपूर्ति श्रृंखला की दिशा में किए गए कार्यों की जानकारी दी गई।  कार्यक्रम में गौतम बुद्ध नगर, चंडीगढ़, पटना, देहरादून, चैन्नई के अधिकारियों ने भी अनुभव साझा किये।

मध्यप्रदेश में जनता कर्फ्यू का क्रियान्वयन बहुत प्रभावी रहा : केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव

गृह मंत्री अमित शाह (HM Amit Shah) ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए कहा कि जिलों और राज्यों द्वारा स्थानीय परिस्थितियों के अनुरूप अपनाई गई रणनीतियों को क्षेत्रीय आवश्यकता के अनुसार दोहराया जा सकता है।  केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण द्वारा देश में कोविड की स्थिति और राज्यों व जिलों द्वारा अपनाई गई बेस्ट प्रेक्टिसेस पर प्रस्तुतीकरण दिया गया।  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) के सामने हुए बेस्ट प्रेक्टिसेस के प्रस्तुतीकरण में मध्यप्रदेश (MP) का जन-भागीदारी मॉडल ही एक मात्र राज्य स्तरीय था, जबकि अन्य सभी बेस्ट प्रेक्टिसेस जिला स्तरीय थे।  केन्द्रीय स्वास्थ्य सचिव ने कहा कि जिला, ब्लाक, पंचायत स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियों के गठन से जन-भागीदारी सुनिश्चित करने के परिणाम स्वरूप मध्यप्रदेश में जनता कर्फ्यू का क्रियान्वयन बहुत प्रभावी रहा।  इसके साथ ही कोविड के प्रबंधन और टीकाकरण में भी जन-भागीदारी से सहायता मिली। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) द्वारा आगामी समय में कोविड प्रबंधन के लिए दिये गये मार्गदर्शन के लिए आभार माना।

ये भी पढें – Dogecoin के बाद अब धूम मचाने आ रही फेसबुक की Cryptocurrency Diem, जानें कैसे करें निवेश

ट्रेसिंग और टेस्टिंग में भी मिला जनता का सहयोग

कलेक्टर इंदौर मनीष सिंह (Collector Indore Manish Singh) ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chauhan) के निर्देशानुसार प्रदेश में कोरोना के विरुद्ध युद्ध में प्रत्येक स्तर पर जनता का सहयोग लिया जा रहा है। जिला, ब्लाक, पंचायत स्तर पर क्राइसिस मैनेजमेंट कमेटियाँ विद्यमान हैं।  इनमें सभी राजनैतिक दलों के सभी स्तर के जन-प्रतिनिधि सम्मिलित हैं।  इनकी पहल और सहयोग से ही जनता कर्फ्यू का क्रियान्वयन किया जा रहा है, जिससे संक्रमण की चेन तोड़ने में मदद मिली।  जनता का सहयोग ट्रेसिंग और टेस्टिंग में भी मिला।  कलेक्टर मनीष सिंह ने ग्रामीणों द्वारा स्व-प्रेरणा से विभिन्न गतिविधियों में कोरोना बचाव के लिए अपनाई जाने वाली सावधानियों की जानकारी भी दी।

नगरीय क्षेत्र में माइक्रो कंटेनमेंट एरिया, बाजारों की व्यवस्था, औद्योगिक इकाईयों के सीमित संचालन और ग्रामीण स्तर पर जारी किल कोरोना अभियान, कोविड केयर सेंटर, स्टेप डाउन सेंटर तथा टीकाकरण की व्यवस्था के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि जन-सहभागिता के परिणामस्वरूप इन व्यवस्थाओं का प्रबंधन बेहतर हुआ और संभावित मरीजों की पहचान तथा उनके सही समय पर इलाज करने में मदद मिली।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ....पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....

Other Latest News