MP News : मध्य प्रदेश के छतरपुर के बागेश्वर धाम से हाल ही में एक बड़ी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि एक शख्स को बागेश्वर धाम से पिस्टल के साथ गिरफ्तार किया गया है। दरअसल श्रद्धालुओं ने युवक के पास देसी कट्टा देखा। जिसके बाद वह घबरा गए, उन्होंने तुरंत इसकी खबर पुलिस को दी। ऐसे में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बागेश्वर धाम से राजन खन्ना नाम के शख्स को अपनी गिरफ्त में लिया।
जानकारी के मुताबिक, बागेश्वर धाम मंदिर में जिस शख्स के पास से देसी कट्टा बरामद किया गया है। वह मंदिर के परिक्रमा मार्ग पर घूम रहा था। परिसर में मौजूद लोगों की नजर हथियार पर पड़ी और सभी डर गए। तुरंत पुलिस को बुलाया गया। पुलिस ने शख्स को गिरफ्तार किया और उससे पूछताछ शुरू की। अभी ये पता लगाया जा रहा है कि वह किस मकसद से यहां हथियार लेकर आया था।
उसके पास हथियार कहा से आए? साथ ही पुलिस ने शख्स के पास से 315 बोर कट्टा और कारतूस बरामद की। अभी इस मामले को लेकर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। पुलिस द्वारा जानकारी दी गई है किशख्स कोतवाली थाना क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी का रहने वाला है। उसके घर जल्द ही पुलिस की टीम भेजी जाएगी।
गौरतलब है कि किसी भी व्यक्ति को मंदिर और धार्मिक जगहों पर हथियार ले जाने की मनाही है। अगर वह ऐसा करता पाया जाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाई की जाती है। इतना ही नहीं कट्टा रखने का लाइसेंस भी किसी को नहीं दिया जाता है। लेकिन अगर ये किसी के पास पाया जाता है तो उसे अपराध की श्रेणी में माना जाता है।
छतरपुर से सुबोध त्रिपाठी की रिपोर्ट