Protest against Shooting in Jabalpur : फिल्म शूटिंग को लेकर बजरंग दल ने नावघाट में किया विरोध, देखें वीडियो

Published on -
protest

Protest against Shooting in Jabalpur : जबलपुर के भेड़ाघाट और बंदरकूदनी में फिल्म शूटिंग की गई। ऐसे में कुछ बजरंग दल के कार्यकर्ता और हिंदूवादी संगठनों की ओर से फिल्म शूटिंग को लेकर जमकर विवाद किया गया। बताया जा रहा है कि शुक्रवार के दिन मुंबई की टीम शूटिंग की लोकेशन देखने और प्रथम चरण की शूटिंग के लिए पंचवटी भेड़ाघाट और बंदरकूदनी में आई थी। इस दौरान फिल्म निर्माता राजकुमार हीरानी के नेतृत्व में टीम ने भेड़ाघाट क्षेत्र के लिए शूटिंग की लोकेशनओं का मुआयना किया। वहां दृश्य भी फिल्माया गए। लेकिन इसी बीच बजरंग दल के कार्यकर्ताओं द्वारा जमकर विरोध किया गया।

जानकारी के मुताबिक जिला प्रशासन की अनुमति के बाद फिल्म निर्माता राजकुमार हीरानी द्वारा भेड़ाघाट के विभिन्न क्षेत्रों में शूटिंग की गई। इस दौरान लोकेशन पर फिल्म रिटर्न टिकट के कुछ दृश्य भी फिल्माए गए। ऐसे में दोपहर 12:00 बजे के बाद मुंबई टीम का काम पूरा हो गया और वह पैकअप किया जा रहा था। फिल्म शूटिंग को देखने के लिए लोगों में काफी ज्यादा उत्साह देखने को मिला। वहीं व्यापारी लोग भी काफी खुश नजर आए। फिल्म की शूटिंग बंदरकूदनी के साथ पंचवटी में नर्मदा के दोनों तटों पर स्थित संगमरमर के ऊंचे ऊंचे पहाड़ों पर की गई।

लेकिन फिल्म के एक गाने के कुछ हिस्सों की शूटिंग के लिए शाहरुख़ खान की बाड़ी डबल का उपयोग किया गया। ऐसे में शाह रुख खान के अभिनय वाली इस फिल्म निर्माण का विरोध किया गया। विरोध-प्रदर्शन पंचवटी के पास स्थित नाव-घाट में की गई। हालांकि शूटिंग पर इसका कोई प्रभाव नहीं पड़ा क्योंकि शूटिंग पहले हो गई थी। विरोध को लेकर विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कहा कि शाहरुख खान ने भगवा रंग का अपमान किया है। उन्होंने भगवा रंग के लिए अपशब्द भी बोले। आगे कहा गया कि लिहाजा बजरंग दल और विहिप ऐसे कलाकार एवं फिल्म-निर्माता का विरोध करता है। जबलपुर में किसी कीमत पर उनकी शूटिंग नहीं होने दी जाएगी।

 


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News