दिनेश यादव/रायसेन। मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना के तहत कलेक्टर उमाशंकर भार्गव ने तकनीकी प्रशिक्षण पाठ्यक्रमों का शुभारंभ किया। इस दौरान कई बड़े पदाधिकारी मौजूद रहे। कलेक्टर भार्गव ने कहा कि कौशल उन्नयन प्रशिक्षण तभी सफल है जब प्रिशिक्षित युवा को रोजगार मिले या फिर वह स्वयं का रोजगार स्थापित कर सकें। प्रशिक्षण का मुख्य उदेश्य युवाओं का कौशल संवर्धन कर उन्हें अधिक से अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना है। प्रशिक्षण के दौरान कौशल संवर्धन होने से युवाओं को रोजगार प्राप्त करने में मदद मिलेगी। साथ ही कलेक्टर भार्गव ने प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं से कहा कि पूरी लगन और गंभीरता से प्रशिक्षण प्राप्त करें ताकि स्वयं का रोजगार स्थापित करने या अन्य संस्थानों में रोजगार प्राप्त करने में कठिनाई न आए। कलेक्टर भार्गव ने प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थीयों को प्रशिक्षण सामग्री भी वितरित की। बता दें प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले युवाओं को प्लास्टिक व रबर के क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
मुख्यमंत्री कौशल संवर्धन योजना का शुभारंभ, कलेक्टर ने कहा इससे मिलेगा रोजगार
Published on -