रायसेन। दिनेश यादव।
मध्यप्रदेश के रायसेन में विगत 3 दिसंबर को सांची रोड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा से 5 लाख रुपये की चोरी के चार आरोपी नेक्सन कार सहित पकड़ाए जिसमे एक नाबालिग आरोपी महज 11 साल का भी शामिल है वही तीन आरोपी अभी भी फरार है आरोपियों के पास से पुलिस ने 3 लाख 80 हजार रुपये नगद सहित कई मोबाइल फ़ोन भी बरामद किए।
बताया जा रहा है कि विगत 3 दिसंबर को भारतीय स्टेट बैंक शाखा सांची रोड की ब्रांच से 5 लाख रुपये की चोरी की गई थी और ये पूरी घटना CCTV कैमरे में कैद हुई थी चोरी की शिकायत बैंक मैनेजर आदर्श कुमार शुक्ला द्वारा थाना कोतवाली में की गई थी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की तलाश शुरू की और महज तीन दिन में ही पुलिस को सफलता प्राप्त हुई। रायसेन पुलिस अधीक्षक मोनिका शुक्ला ने प्रेस वार्ता में बताया की सभी आरोपी टाटा नेक्सन कार से आये थे, और कार को दूर खड़ी करने के बाद बैंक पहुँचे और चोरी करने के बाद सभी आरोपी किराये से ऑटो करके बापस कार तक पहुँचे।उक्त चोरी के आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस अधीक्षिका द्वारा तीन टीमें गठित की गई थी जिन्हें इंदौर, राजगढ़, और भोपाल भेजा गया था एवं जगह-जगह सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला की टाटा नेक्सन कार रायसेन की तरफ ही बापस जा रही है। रायसेन जाते समय कार को खरवई के जाखा पुल से पकड़ा जिसमें से चार आरोपी गिरफ्तार किए जिनमे एक महज 11 साल का बच्चा भी है।बाकी तीन आरोपियों की तलाश अभी भी जारी है। वही बैंक के केस काउंटर में से 5 लाख रुपये निकालने वाला महज 11 साल का बच्चा भी आरोपियों में शामिल है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में बताया कि बह सभी दमोह से आ रहे थे, उन्होंने वारदात में प्रयुक्त टाटा नेक्सन कार को भी बरामद किया। इस पूरे मामले में एसपी मोनिका शुक्ला के मार्गदर्शन में कोतवाली थाना प्रभारी जगदीश सिंह सिद्धू की पुलिस टीम ने इस चोरी का खुलासा करने में अहम भूमिका निभाई।