राजगढ़/मनीष सोनी
अब हम जो खबर आपको बता रहे हैं और जो तस्वीर आप देख रहे हैं, ये दरअसल हमारी जहालत की तस्वीर है। ये एक ऐसे समूह ही समाज की तस्वीर है जिसे न तो आने वाले खतरे का भय है न सरकारी निर्देशों का चिंता। ये राजगढ़ का सब्जी बाजार है, जहां बुधवार को 2 हजार से ज्यादा लोग एक साथ सब्जी खरीदने आ गए।
ये लॉकडाउन फेलियर की ऐसी तस्वीरें हैं जो हम सबके लिये बहुत बड़ी चिंता की बात है। जिले में लॉक डाउन है और धारा 144 भी लागू है। यह भारी भीड़ राजगढ़ के दशहरा मैदान की है, जहां सब्जी बाजार में बुधवार दोपहर दो हजार से अधिक लोगों की भीड़ सब्जी लेने उमड़ पड़ी। सब्जी बाजार से लेकर सड़कों तक लोगों का जमावड़ा लगा रहा और दूसरी तरफ राजगढ़ प्रशासन गहरी नींद में सोया रहा। खास बात यह है कि यहां पुलिस बल भी मौजूद है लेकिन किसी ने भीड़ को रोकने की कोशिश तक नहीं की। ज़रा सोचिये कि अगर इस भीड़ में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज हुआ तो आगे क्या होगा। फिलहाल तो ये तस्वीरें वहां के लोगों की नादानी और जिला प्रशासन की विफलता की कहानी कह रही हैं।