राजगढ़| मनीष सोनी| मध्य प्रदेश राजगढ़ जिले के पचोर थानांतर्गत उदनखेड़ी में एफ़एसटी टीम ओर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में चेकिंग के दौरान एक कार से 40 लाख 45390 नगदी सहित 24 लाख71 हजार का 990.94 ग्राम सोना बरामद किया गया।
राजगढ़ जिले में लोकसभा चुनाव को लेकर कलेक्टर निधि निवेदिता एवं एसपी प्रदीप शर्मा के निर्देश पर आचार संहिता को लेकर जिले भर में विशेष चेकिंग अभियान चलाये जा रहे है,जिसको लेकर बुधवार देर रात को एफएसटी टीम ओर पचोर पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक स्विफ्ट कार क्रमांक एमपी 09 – सीपी 5573 में मेटिन के नीचे लाकर बनाकर छुपा कर अलग अलग बॉक्स में छुपाकर ले जाए जा रहे 40 लाख 45390 नगदी सहित 24 लाख71 हजार का 990.94 ग्राम सोना की बरामदगी की गई है। आरोपी का नाम विनित पिता विजयकुमार गुप्ता निवासी 21 सुभाष नगर इंदौर बताया गया है।आशंका व्यक्त की जा रही है कि उक्त रकम किसी प्रत्याशी द्वारा चुनावो में इस्तेमाल की जा सकती थी। जिसको लेकर पुलिस ने नगदी सहित सोना जप्त कर लिया है । अभी कुछ ही दिनों पहले भी रा��गढ़ के सारंगपुर पुलिस ने एक बस से 30 लाख रुपये बरामद किए थे ,जिसके बाद के दूसरी बड़ी कार्रवाई है।