राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) जिले में लगातार हो रही बारिश से मोहनपुरा डैम में तेजी से बढ़ते जल स्तर को देखते हुए राजगढ़ प्रशासन ने डैम के 17 गेट में से 8 गेट खोल दिए गए हैं। डैम से 1600 क्युमेक पानी छोड़ा जा रहा है। लगातार हो रही तेज बारिश की वजह से डेम के गेट खोलने पड़े । वही डैम संबंधित आस पास के गांवों में व राजगढ़ के पुराना बस स्टैंड इलाके में भी अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें… शहीद भगत सिंह की प्रतिमा का अनावरण कार्यक्रम में डबरा पहुंचे डॉ नरोत्तम मिश्रा
राजगढ़ मोहनपुरा डेम प्रबंधक विकास राजोरिया ने बताया कि लगातार तेज़ बारिश के चलते 17 में से 8 गेट को 2 मीटर तक खोला गया है। जिसमें से 1600 क्युमेक पानी छोड़ा जा रहा है। साथ ही निचले एरिया में बसे गाओं को भी अलर्ट कर दिया है।