महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे मजदूर की राजगढ़ में मौत, रास्ते में तबियत बिगड़ने के बाद दम तोड़ा

राजगढ़

महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश जा रहे एक मजदूर की राजगढ़ में तबियत बिगड़ने से मौत हो गई।इस दुखद हादसे के बाद उसके शव को कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ,वही मृतक मजदूर के दो अन्य साथियों को 14 दिनों के लिए आइसोलेट किया गया है ।

लाकडाउन में कामकाज बंद होने व खर्च के पैसे जब खत्म हो गए तो महाराष्ट्र में काम करने वाले कुछ मजदूर महाराष्ट्र से उत्तरप्रदेश अपने घर के लिए पैदल निकल पड़े। कुछ किलोमीटर चलने के बाद रास्ते मे एक ट्रक में किराया देकर बैठ गए ,इन्हीं मजदूरो में बैठे संतराज शाहनी उम्र 32 वर्ष निवासी मलाहरगंज उत्तरप्रदेश की तबियत बिगड़ने लगी ,जिसके बाद वो अपने दो साथी मजदूरों के साथ मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में उतर गया। कुछ दूर पैदल चलने राजगढ़ जिले उदनखेड़ी के टोल टैक्स के समीप संतराज को चक्कर आया और वह गिर गया। इलाज के लिए संतराज के दो साथी मजदूरों ने एम्बुलेंस बुलाने के लिए 108 पर कॉल किया , लेकिन जब तक एम्बुलेंस आई तब तक संतराज ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुची ओर मौत के बाद मजदूर के शव को कोरोना जांच के लिए जिला अस्पताल भेजा गया ,वही मृतक मजदूर के दो अन्य साथियों को 14 दिनों के लिए आइसोलेट किया गया है ।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News