राजगढ़। मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के प्रभारी सिविल सर्जन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायल हो रहा है। इसमें डाक्टर साहब नर्सों के साथ जमकर डांंस करते नज़र आ रहे हैं। सिविल सर्जन का नाम डॉ आर एस परिहार है। ये वीडियो एक निजी होटल का है।
दरअसल, पिछले दिनों जिला अस्पताल में करीब 25 नर्सेस करीब छह महीने के लिए ट्रेनिंग पर आईं थीं। ट्रेनिंग खत्म होने पर शहर की होटल में पार्टी का आयोजन किया गया था। इसी पार्टी में सीएमओ ने नर्सों के साथ जमकर डांस किया। सीएमओ को अपने नजदीक डांस करते देख कुछ नर्सें तो फ्लोर छोड़कर कर्सियों पर जाकर बैठ गईं। कुछ नर्सों के साथ सीएमओ ने जमकर डांस किया। अब उनका यह वीडियो पर वायरल हो रहा है। जाहिर है कि इस वीडियो को लेकर सोशल।