कांग्रेस विधायक की दो टूक- हाईवे की क्वालिटी नहीं सुधरी तो करूंगा आंदोलन

Published on -
congress-mla-govardhan-dangi

राजगढ़।

लोकसभा चुनाव के बाद एक्शन मोड में चल रही कमलनाथ सरकार के विधायक भी अब काम को लेकर सर्तक हो गए है और लापरवाही को लेकर अधिकारियों-कर्मचारियों को चेता रहे है। ताजा मामला राजगढ़ से सामने आया है जहां सड़क निर्माण में घटिया क्वालिटी का माल इस्तेमाल करने पर ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने ठेका कंपनी को दो टूक शब्दों में कहा क्वालिटी सुधारों अगर ऐसा ही चलता रहा तो शासन स्तर तक मुद्दे को उठाकर निर्माण कंपनी के खिलाफ आंदोलन करुंगा।

दरअसल, सोमवार को बैठक के दौरान लगातार बारिश के कारण ढह रही सड़कों और गिरती हालत को देखते हुए ब्यावरा विधायक गोवर्धन दांगी ने सड़क के घटिया निर्माण पर ठेका कंपनी को सड़क निर्माण की क्वालिटी सुधारने की हिदायत दी है। साथ ही दांगी ने सड़क नीची करने से माेतीपुरा, लसूड़ली महाराजा, बारवा सहित जिन अन्य गांवों के खेतों में पानी भर रहा है, उसके लेकर सख्त नाराजगी जाहिर की है। विधायक दांगी ने कहा है कि सड़क निर्माण में बरती गई गुणवत्ता की खामी से हमारे किसानों के खेतों में पानी भर रहा है। यदि निर्माण की क्वालिटी ठीक नहीं की गई है तो मैं इस मुद्दे को शासन स्तर तक उठाऊंगा। इससे बाद भी सुधार नहीं हुआ है तो निर्माण कंपनी सीडीएस के खिलाफ आंदोलन करूंगा।वही ब्यावरा-भोपाल फोरलेन हाईवे के निर्माण में बरती गई तकनीकी खामी पर एनएचएआई ने जांच कराने की बात कही है। 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News