राजगढ़।
लॉकडाउन में लूटपाट, चोरी की घटनाओं पर लगाम लगी है, लेकिन साइबर ठग सक्रिय हैं। इसके लिए वे सोशल साइट्स का इस्तेमाल कर रहे हैं। लोगों की फेसबुक आईडी हैक कर या फेसबुक मेसेंजर पर मेसेज भेजकर बीमारी, एक्सिडेंट समेत तमाम तरह के बहाने बनाकर रुपये ट्रांसफर करवा रहे हैं। ऐसे में बेहद सावधान रहने की जरूरत है।ताजा मामला मध्यप्रदेश के राजगढ़ से सामने आया है ।हैकर्स ने राजगढ़ विधायक बापू तंवर की फेसबुक आईडी हैक कर , राजगढ़ के पत्रकार मनीष सोनी से मैसेंजर पर मैसेज कर पैसे मांगे। मैसेज में कहा-20 हजार की मदद चाहिए।
फेसबुक आईडी हैक करके ठगी करने का एक मामला राजगढ़ में आया है। राजगढ़ के विधायक की फेसबुक आईडी हैक कर उनके करीबियों व दोस्तों को मैसेज भेज उन्हें 20 हजार रुपये की आर्थिक मदद मांगी। आईडी हैक कर चैट करने का तरीका भी कॉपी कर रहे हैकर।हैकर्स आईडी ही नहीं पूर्व में व्यक्ति से हुई चैट के आधार पर उसका बात करने का तरीका भी कॉपी कर रहे हैं और मैसेज करने पर परिचित की तरह ही बातचीत कर रहे हैं। हाय, हैलो के मैसेज के बाद वे सीधा अरजेंट मदद की बात कहते हैं और पूछने पर 20 हजार रुपए की मांग करते हैं।