राजगढ़
पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह (digvijay singh) ने कहा है कि मध्य प्रदेश में कांग्रेस की सरकार गिराने का पूरा ऑपरेशन दिल्ली (Delhi) से संचालित हुआ था। राजगढ़ पहुंचे दिग्विजय सिंह ने सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) के वायरल ऑडियो (viral audio) पर हमला बोलते हुए कहा कि ये ऑडियो पूरी तरह सही है और इससे साबित हो जाता है कि ये सारा खेल दिल्ली से रचा गया। पूरा ऑपरेशन दिल्ली से हुआ है, पूरा पैसा भारतीय जनता पार्टी (bjp) की केंद्र सरकार के नेतृत्व द्वारा दिया गया है। नरेंद्र मोदी (narendra modi) और अमित शाह (amit shah) ने मिलकर इनको ग्रीन सिग्नल दिया, उसी के आधार पर भारतीय जनता पार्टी की जो काली कमाई की है उस पैसे से विधायकों (horse trading) को खरीदा गया। उन्होने कहा कि आज तक भारतीय जनता पार्टी ने इसका खंडन नहीं किया और जिन विधायकों ने पैसा लिया उन्होंने भी खंडन नहीं किया तो बात साफ है कि केंद्र सरकार, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री और जेपी नड्डा भाजपा के सलाह, मशवरा, सहयोग और उनके पैसे से ही हमारी सरकार गिराई गई।
दिग्विजय सिंह ने राजगढ़ के स्थानीय प्रशासन को भी जमकर घेरा। उन्होने सांसद रोडमल नागर को गेहूं चोर बताया और कहा कि यहां का सांसद रोडमल नागर जो खुद पकड़ा गया गेहूं चोरी में, उसके कहने पर पूरा प्रशासन चल रहा है। दिग्विजय ने कहा कि मैं कह देना चाहता हूं प्रशासन और कलेक्टर साहब को, आप कोई रोडमल नागर के गुलाम नहीं हैं, आप संविधान से जुड़े हुए हैं और उसके मुताबिक काम करें। यहां तक कि आपदा प्रबंधन समिति में कांग्रेस विधायकों (congress) को भी नहीं बुलाया जा रहा है। यह क्या तरीका है। मैंने कहा कि आप उन्हें प्रबंधन में बुलाइये, यह कलेक्टर साहब आप भाजपा के मेम्बर नहीं हैं इस बात को समझ लीजिये।
दिग्विजय सिंह ने कोरोना को लेकर भी केंद्र सरकार पर आरोप लगाए और कहा कि
जब कोरोना से लड़ना चाहिए था तब वहां हमारी सरकार गिराने में लगे रहे।उस समय जब लॉक डाउन हुआ तब 500 केस है, अब जब खोल रहे हैं तो ढाई लाख से ज्यादा केस है । यह एक और मूर्खता पूर्ण निर्णय माननीय मोदी जी का ।