ऊर्जा मंत्री का हमला, ‘शिवराज चाहते हैं मध्यप्रदेश में दंगा फसाद हो’

Published on -
-Energy-Minister's-priyavrat-singh-attack-on-shivraj-visit-khujner-in-rajgadh-

राजगढ़| मनीष सोनी| जिले के खुजनेर में गणतंत्र दिवस पर हुए उत्पात को लेकर अब राजनीति तेज हो गई है| पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने क्षेत्र का दौर किया और हमले की शिकार बच्चियों से मुलाक़ात की और मंच से सम्बोधित करते हुए सरकार पर हमला बोला, साथ ही सात दिन के भीतर दोषियों पर करवाई की मांग की| अब शिवराज के दौरे पर ऊर्जा मंत्री प्रियव्रत सिंह का कहना है कि शिवराज चाहते हैं कि मध्य प्रदेश में दंगा फसाद हो| ताकि वह उनकी रोटियां सेक सके|  

मंत्री ने कहा कि कानून व्यवस्था बिगाड़ने के लिए शिवराज सिंह चौहान आए थे,  शिवराज चाहते हैं मध्यप्रदेश में दंगा फसाद हो, वह चाहते हैं कि यह पर अलगाववाद हो ,वह चाहते हैं कि यहां पर गलत भावना भड़के ,ताकि उनकी रोटियां वो सेक सके, कांग्रेस की सरकार कमलनाथ जी शांति बनाए रखेंगे ,प्रदेश में नियम और कानून का राज रहेगा|, 

दरअसल, राजगढ़ में गणतन्त्र दिवस पर दो समुदाय के विवाद में स्कूली बच्चों पर हुए हमले के बाद खुजनेर में बच्चियों से मिलने 29 जनवरी को शिवराज सिंह चौहान राजगढ़ के खुजनेर के पास भिलखेड़ी गाँव मे आये थे , ओर मंच से शिवराज सिंह ने लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा था कि  जब से ये सरकार आई है गुंडागर्दी बड़ी है, अंधेर गर्दी बड़ी, लेकिन वह साफ सुनले मध्यप्रदेश को आतंक के साये में हम नही जीने देंगे ।  शिवराज सिंह ने भिलखेड़ी गाँव में कहा था  प्रशासन भी साफ़ सुन ले, और बैलेंस का खेल नहीं चलेगा कुछ मुकदमे इधर बना दो ,कुछ उधर बना दो, घटनाएं स्पष्ट है ,मेरे बच्चों पर हमला हुआ है ,और उसमें सब बच्चे शामिल थे एक धर्म के नहीं थे ,सब बच्चे सम्मिलित थे ,बच्चों पर हमले बर्दाश्त नहीं करेगा मामा , किसी भी कीमत पर|


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News