राजगढ़| राजस्थान से आये टिड्डी दल से कई जिलों के किसान परेशान है| टिड्डी दल का प्रवेश अब राजगढ़ जिले (Rajgarh District) में हुआ है| जहां किसान (Farmers) कोरोना भूलकर अब इन बिन बुलाए मेहमानों (टिड्डियों) को भगाने में लगे हुए है| इन्हें भगाने के लिये किसान खेत मे थाली बजा रहे है|
कोरोना के दौरान अब राजगढ़ में टिड्डी दल भी आ धमका है| बड़ी तादाद में ये राजगढ़ इलाके में पेड़ व फसलों पर चिपक गए हैं| जिले के जीरापुर इलाके में खेतों में टिड्डी नजर आ रहे हैं| किसान और प्रशासन कोरोना भूलकर अब इन बिन बुलाए मेहमानों को भगाने में लगा हुआ है| जीरापुर क्षेत्र में प्रशासन टीम भी रात को टार्च की रोशनी में खेत व पेड़ो पर टिड्डी दल को ढूंढती रही । जिसे जो सूझा उसने टिड्डियों को भगाने की कोशिश कर रहा है, किसान खेत मे थाली बजा रहे है। आवाज़ से ये टिड्डी भाग खड़े हुए| वही प्रशासन अब टिड्डियों से निपटने के लिए क्षेत्र के पेड़ों पर कीटनाशक का छिड़काव कर रहा है ।