राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के राजगढ़ (Rajgarh) में मतदान की तर्ज पर महा टीकाकरण अभियान की शुरुआत की गई। जिसको लेकर सभी केंद्रों पर टीकाकरण केंद्रों को मतदान केंद्रों की तरह सजाया गया। रविवार को कमिश्नर और राजगढ़ सांसद ने हरी झंडी दिखाकर टीकाकरण दल को केंद्रों के लिए रवाना किया। वहीं टीकाकरण लगवाने के लिए सुबह से ही मतदान की तरह ही टीका लगवाने की लाइन लगी हुई थी जिसमें शहर के युवा और महिलाओं ने लिया बढ़-चढ़कर भाग लिया।
यह भी पढ़ें…शिवपुरी ट्रक ने मारी बाइक को जोरदार टक्कर, एक की मौत, एक गंभीर घायल, ट्रक चालक मौके से फरार
गौरतलब है कि राजगढ़ में जिला प्रशासन ने कोरोना वैक्सीनेशन (corona vaccination) की तेज गति के लिए जागरूकता अभियान चला रहा है। इसी को लेकर रविवार को राजगढ़ में 5 हजार लोगो के टीकाकरण को लेकर नगर में बने वैक्सीनेशन केंद्रों को मतदान केंद्रों की तरह सजाया गया। राजगढ़ प्रशासन ने मतदान दल की तरह ही टीकाकरण केंद्र व दल बनाये। जिसको लेकर भोपाल संभाग कमिश्नर कविन्द्र कियावत, सांसद रोडमल नागर, विधायक व पूर्व विधायको ने हरि झंडी दिखाकर टीकाकरण केंद्र पर पहुचने के लिये रवाना किया। जिससे की अधिक से अधिक लोग कोरोना का टीका लगवाकर सुरक्षित हो सकें। राजगढ़ कलेक्टर नीरज कुमार सिंह के निर्देश पर लगातार प्रशासनिक अधिकारी टीकाकरण के लिए लोगों को जागरूक कर रहे हैं। जिससे टीकाकरण का अभियान तेज हो सके।राजगढ़ में टीका लगवाने के लिए टीका करण केंद्रों पर मतदान की तरह लोग लाइन में लग कर टीका लगवाते नजर आए ।