पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की अवैध शराब के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

Published on -

राजगढ़,डेस्क रिपोर्ट। कोरोना वायरस (Corona virus) के फैलने से रोकने पूरे देशभर लॉकडाउन (Lockdown) लगाया गया है। वहीं शराब माफिया, इसका भरपूर लाभ लेने में जुटे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला राजगढ़ जिले के भोजपुर से सामने आया है । जहाँ पुलिस ने राजस्थान की और से आ रही मारुति वेन से 34 पेटी अवैध शराब (Illegal liquor) जब्त करते हुये, दो आरोपी को गिरफ्तार किया है ,आरोपी में एक महिला भी शामिल है।

यह भी पढ़ें….आंख मारना और फ्लाइंग किस देना पड़ा भारी, पहुंचा सलाकों के पीछे

भोजपुर पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की राजस्थान से सिल्वर मारुति वेन कार में बड़ी मात्रा में अवैध शराब छापीहेड़ा लाई जा रही है। ये कार राजस्थान की तरफ आ रही है। जिस को लेकर ख़िलचीपुर एसडीओपी निशा रेड्डी के निर्देश पर थाना प्रभारी भोजपुर अवदेश सिंह तोमर ने एक टीम बनाई और पुलिस ने कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर सिल्वर कलर की ओमनी कार को रोका और चैकिंग की। जिसके अंदर से 34 पेटी अवैध शराब जब्त की गई। वही जैसे ही पुलिस ने अवैध शराब देखी तो कार में सवार एक महिला व एक युवक मौका देख भाग निकले। जिन्हें पुलिस ने पीछा कर गिरफ्तार कर लिया ,पकड़ी गई शराब की कीमत करीब 2 लाख रुपये की है ,वही पांच लाख की ओमनी कार है । पुलिस ने बताया कि छापीहेड़ा निवासी जिस शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है ,उस पर पहले से ही अन्य अलग अलग थानों में 11 केस दर्ज है ।

यह भी पढ़ें….कोरोना से मौत हुई तो होगा बड़ा गुनाह, ग्वालियर नगर निगम डेड बॉडी से भी करेगा वसूली!


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News