खुले में शौच करने पर अधिकारियों ने कान पकड़वाकर लगवाई उठक-बैठक

Published on -

राजगढ़| स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल आने के लिए प्रशासन ने अपनी कवायद तेज कर दी है| जिसको लेकर अब सख्ती भी दिखाई जा रही है| इसी को लेकर ब्यावरा नगर में सुबह शाम अधिकारियों द्वारा रेकी की जा रही है |  नगरपालिका द्वारा रोजाना सुबह व शाम को कराई जा रही विशेष सफाई व्यवस्था का मंगलवार सुबह एसडीएम व सीएमओ ने निरीक्षण किया। 

निरीक्षण के दौरान जब सुबह 7 बजे जैसे ही अधिकारी अजनार नदी के किनारे पहुंचे तो देखा कि कुछ लोग खुले में शौच कर रहे हैं।  अधिकारियों ने खुले में शौच करने पर 500- 500 रुपए के जुर्माने का प्रावधान होने की बात करते हुए रसीद काटने के लिए कट्‌टे निकाले तो ये लोग अधिकारियों के हाथ- पैर जोड़ने लगे। इसके बाद एसडीएम रमेश पांडे, सीएमओ इकरार अहमद ने सभी से कान पकड़वाकर 21- 21 उठक बैठक लगवाई। आगे से खुले में सोच नही करने की शपथ भी दिलवाई| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News