मध्यप्रदेश में बसी हैं Tragedy King दिलीप कुमार की पुरानी यादें, राजगढ़ में बनी थी पहली कलर Film ‘आन’

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता दिलीप कुमार (Dilip Kumar) ने आज अपनी अंतिम सांस ली और दुनिया को अलविदा कह गए। उनकी उम्र 98 वर्ष थी और वे पिछले कई दिनों से बीमार चल रहे थे, जिसे लेकर वे अकसर खबरों में रहा करते थे। दिलीप कुमार का नाता मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले से भी रहा, उनकी मौत की खबर सुनकर लोगों को जिले से जुड़ी उनकी पुरानी यादें ताजा हो गई। दिलीप कुमार की मुख्य भूमिका में देश की पहली कलर फिल्म (colour film) ‘आन’ की शूटिंग देश के मिनी कश्मीर कहे जाने वाले राजगढ़ जिले के नरसिंहगढ़ में हुई थी। कश्मीर की तरह नरसिंहगढ़ का भी नजारा दिखाई देता है और इसे देखकर ही यहां आन फिल्म की शूटिंग की गई थी। कश्मीर की डल झील की तरह ही नरसिंहगढ़ शहर के बीचों बीच जल मंदिर है, इसका नजारा डल झील की तरह ही दिखाई देता है। जल मंदिर में भी इस फिल्म के गाने को एवं दृश्यों को फिल्माया गया है।

ये भी देखें- प्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर अचानक दिल्ली रवाना, ये है कारण


About Author
Lalita Ahirwar

Lalita Ahirwar