पुलिस के खिलाफ भड़का आक्रोश, चक्काजाम, पत्थरबाजी, तीन सस्पेंड

Published on -
people-protest-against-police-in-khilchipur-rajgadh-

राजगढ़ ।।मनीष सोनी ।।

राजगढ़ के खिलचीपुर में हाईवे पर हंगामा हो गया | गुस्साए ग्रामीणों ने खिलचीपुर के बस स्टैंड स्थित हाईवे पर वाहन खड़ा कर चक्का जाम लगा दिया | 2 घंटे तक करीब ये हाईवे पर हंगामा चलता रहा| दरअसल राजगढ़ के खिलचीपुर बस स्टैंड पर एक पिक अप चौहान को साइड में खड़ा कर इंदर सिंह नाम का ग्रामीण सड़क के पास खड़ा हुआ था तभी खिलचीपुर थाने के 3 पुलिस वाले आए और बीच हाईवे पर ही इंदर सिंह नाम के ग्रामीण की बेरहमी से पिटाई कर दी और उसे थाने ले गए | 

पिट रहे युवक ने पहले तो सोचा के कोई लूटपाट करने वाले यह लोग हैं क्योंकि पुलिस ड्रेस में नहीं सिविल में यह लोग आए थे | जिसके बाद खिलचीपुर के बस स्टैंड पर सैकड़ों ग्रामीण जमा हो गए और बिना किसी आरोप के इंदर सिंह को पीटने के आरोप लगाते हुए हाईवे पर जाम लगा दिया|  ग्रामीणों का कहना था कि खिलचीपुर पुलिस गुंडागर्दी कर रही है और बेगुनाह लोगों के साथ सड़कों पर मारपीट कर रही है | भीड़ में कुछ लोगों ने गुस्से में आकर बस स्टैंड पर एक गुड़ व्यापारी की दुकान पर उसकी दुकान में लूटपाट कर दी और कुछ लोगों ने व्यापारी की दुकान पर पत्थरबाजी की| 

मामले को बढ़ता देख एसपी के निर्देश पर राजगढ़ एसडीओपी खिलचीपुर एसडीम मौके पर पहुंचे और जाम खुलवाते हुए खिलचीपुर थाने में पदस्थ मारपीट करने वाले पुलिसकर्मी , शाम शंकर पासी, पियूष गुप्ता, अंशुल त्यागी, को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है| 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News