नींद की गोलियां खाकर कलेक्ट्रेट पहुंची गर्भवती महिला, बोली- मेरी मौत का जिम्मेदार कानून होगा

Published on -
-pregnant-woman-take-sleeping-pill-and-reached-Collector's-office-in-rajgadh-

राजगढ़|मनीष सोनी|  मध्यप्रदेश के राजगढ़ में आज कलेक्टर के कार्यालय में एक गर्भवती महिला पूजा वंशकार नींद की गोलियां खा कर पहुंची|  महिला पूजा का कहना था कि वहां अपने ससुराल वाले से परेशान हैं|  आए दिन उससे मारपीट होती रहती है| ससुराल वाले उसे अपने साथ रखना नहीं चाहते जिससे वह परेशान हो चुकी है और कई बार अपने ससुराल वालों की शिकायत पुलिस से लेकर अधिकारियों तक कर चुकी है लेकिन आज तक उसकी कहीं भी सुनवाई नहीं हुई |  तबीयत खराब होने के बावजूद महिला नींद की गोलियां खा कर कलेक्टर के कार्यालय पहुंची, महिला ने बताया कि  वहां गर्भवती है ।

जानकारी के अनुसार बचपन से अनाथ पूजा शुरू से ही अनाथ आश्रम में पढ़ लिखकर बढ़ी हुई | वहीं पूजा का विवाह अनाथ आश्रम के द्वारा राजगढ़ के खोयरी रोड स्थित महेश सिंह बंशकार से हुआ था| लेकिन किसी बात को लेकर पति व ससुराल वालों ने पीड़िता पूजा से मारपीट कर उसे घर से  बाहर निकाल दिया| जिसको लेकर वह बहुत परेशान है और बहुत बार अपने ससुराल वालों की शिकायत पुलिस से लेकर अधिकारियों से कर चुकी है । लेकिन उसकी किसी ने नही सुनी| जिसको लेकर वह जनसुनवाई में अपनी पीड़ा लेकर आई|

इस मामले  राजगढ़ कलेक्टर निधि निवेदिता का कहना है कि महिला को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है और उपचार के बाद पीड़िता पूजा वंशकार के साथ उनके ससुराल वालों को बैठाकर परामर्श केंद्र के द्वारा समझाइश दी जाएगी

 


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News