राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश के राजगढ़ में नाबालिक बालक-बालिकाओं का बाल विवाह करने के मामले में पुलिस ने कार्रवाई की है इस मामलें में छापीहेड़ा पुलिस ने पंडित, बाराती, बेड संचालक, हलवाई, कैमरामैन, सहित अन्य व्यक्ति जो विवाह में शामिल हुए उनके साथ ही बालक-बालिका के पिता और अन्य सहयोगियों पर बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम 2006 की धारा के तहत मामला दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें… MP board exam result – छात्र की अंकसूची में गड़बड़ी, MATHS की जगह ECONOMICS का पेपर लिखा
बताया जा रहा है कि राजगढ़ जिले का यह मामला है, यहाँ पर एक गांव में नाबालिग लड़के और लड़कियों का विवाह किया जा रहा था लेकिन इसी दौरान बाल कल्याण समिति को इस विवाह की सूचना मिली जिसके बाद पुलिस के साथ मिलकर चाइल्ड लाइन और महिला बाल विकास की टीम ने मौके पर छापा मारा तो सूचना सच निकली जिसके बाद ना सिर्फ विवाह रुकवाया गया बल्कि इस शादी में मौजूद करीबन 40 से 45 लोगों पर मामला दर्ज किया गया है यह पहला मौका है जब नाबालिगों की शादी में पुलिस ने बाराती सहित शादी में शामिल अन्य लोगों को भी आरोपी बनाया है।