राजगढ़ : लाडली बेटी के जन्म को धूमधाम से किया गया सेलिब्रेट, ढोल-नगाडे के साथ पत्नी व बेटी को करवाया गृह प्रवेश

Amit Sengar
Published on -

राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। समाज में बेटियों के जन्म को कई लोग अभिशाप मानते है और आज भी कई परिवार ऐसे है बेटी के जन्म की बात सुनते ही खुशी न प्रगट करते हुए उसे कोसना शुरू कर देते है लेकिन आज बदलते समय के साथ धीरे- धीरे लोगो की सोच में भी बदलाव आ रहा है। ऐसा ही मामला राजगढ़ जिले के खुजनेर से सामने आया है,जहाँ एक परिवार में बेटी के जन्म पर ऐसा जश्न मनाया की लोग देखते रह गए। घर पर नन्ही बेटी के प्रवेश के लिए घर को गुब्बारे व फूलों से दुल्हन की तरह सजाया गया।

यह भी पढ़े…MP Board : माशिमं ने D.El.Ed छात्रों को दी बड़ी राहत, बढ़ाई गई परीक्षा फॉर्म भरने की तिथि


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है। वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”