कलयुगी मां की करतूत, लॉकडाउन के सन्नाटे में सड़क पर छोड़ गई नवजात

राजगढ़।

मां मेरा क्या कसूर था ,जो मुझे घर के आंगन की बजाए ,सड़क पर फेंक कर चली गई । प्रदेश में लॉकडाउन के दौरान लोग घरों में कैद है वहीं संवेदनहीनता की पराकाष्ठा वाली माँ सड़क पर नवजात शिशु को छोड़ चली गई । आश्चर्य की बात है कि नवजात का जन्म महज कुछ घण्टो पहले ही हुआ है।

मध्य प्रदेश के राजगढ़ में लॉक डाउन के दौरान एक मानवता को शर्मसार करने वाली तस्वीर सामने आई है राजगढ़ जिले के सेमलापूरा गांव में आज सुबह बीच सड़क पर एक कलयुगी मां अपने 6 से 7 माह के नवजात को बीच सड़क पर फेंक कर चली गई। नवजात के रोने की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने देखा और फिर पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे को लेकर 108 वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खिलचीपुर आई । खिलचीपुर में बच्चे का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया और प्राथमिक उपचार के बाद उसे राजगढ़ के जिला चिकित्सालय में रेफर किया गया। बच्चे को गांव में बीच सड़क पर फेंका इसलिए नवजात जिंदा बच गया यदि उसे गांव से बाहर फेंक दिया होता तो उसे जंगली जानवर या कुत्ते नोच देते।

 


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

Other Latest News