Rajgarh News : मध्य प्रदेश के राजगढ़ में 11 जून को जंगल से पुलिस ने एक महिला का नरकांकाल बरामद किया था पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए आरोपी कालू सिंह प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर जहां से उसे 1 दिन के रिमांड पर ले लिया है।
जानिए, क्या है पूरा मामला
बता दें कि 11 जून को सुबह राजगढ़ कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मोकमपुरा के पास जंगल मे स्थित बटेड नाले के यहां एक नर कंकाल पड़ा है.जिसे कुत्ते नोंच नोंच रहे है। इस सूचना पर कोतवाली थाना प्रभारी उमेश यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुचे. और फिर फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया जहा से कंकाल के अवशेषों को कब्जे में लेकर आसपास पड़ताल की तो कंकाल के पास से पुलिस को लंबे बाल,सेंडिल,साड़ी और कुछ कपड़े मिले । इन साबूतो से यहां तय हो गया कि यहां कंकाल किसी महिला का है,लेकिन ऐसा कुछ नही मिला जिससे उसकी पहचान हो सके। इस कंकाल के मिलने बाद ऐसी आशंका जताई जा रही थी की, किसी ने महिला की हत्या करने के बाद महिला के शव को जंगल मे लाकर फेका होगा, इस लिए पुलिस हत्या के एंगल से इस मामले में जांच शुरू की।
कंकाल मिलने की सूचना जब आसपास इलाके के गांवो में फैली तो कुछ घण्टे बाद दलेलपुरा गांव में रहने वाले हजारीलाल तंवर और उसकी पत्नी कलाबाई नाम की महिला राजगढ़ कोतवाली थाने में पहुची और उसने बताया कि उसकी बेटी संगीता 4 जून की रात से घर से गायब है। पुलिस ने जब महिला को कंकाल के पास से मिले कपड़े दिखाए तो उसके होश उड़ गए। महिला ने बताया कि यहां कपड़े उसकी बेटी संगीता तंवर (22) के है। अब यहां तय हो गया था कि यहां कंकाल संगीता तंवर का ही है।
अब महिला की पहचान होने के बाद पुलिस यहां पता न लगाना था कि आखिर महिला के साथ हुआ क्या था । उसकी हत्या हुई है या उसके साथ कोई हादसा हुआ है। संगीता से जुड़ी जानकारी के लिए पुलिस ने उसके माता पिता के बयान लिए उसमें यहां सुराग मिला कि संगीता तंवर का उसी के गांव के पास लालपुरिया गांव में रहने वाले कालू सिंह सौंधिया से प्रेम प्रसंग चल रहा था । इसके बाद पुलिस कालू सिंह को कहीं बाहर थाने में पूछताछ के लिए लेकर आई जिसने हर बार उसने अपने बयान बदले यह पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उसने संगीता हत्या करने की बात कबूल कर ली। उसने बताया कि संगीता उससे शादी करने का दबाव बना रही थी इसलिए उसने रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी और शव को जंगल ले जाकर फेक दिया ।
राजगढ़ से जितेन्द्र राठौर की रिपोर्ट