राजगढ़।
देश में जारी लाग डाउन में फंसे कहीं मजदूर अपने-अपने घर जाने के लिए जिसको जो वाहन मिल रहा है उससे पहुंचने का प्रयास कर रहे हैं , इसके लिए वहां अपनी जान की भी परवाह नहीं कर रहे हैं और कुछ मजदूर हादसे का शिकार हो रहे हैं ।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में आगरा मुंबई हाइवे 3 पर किसी अज्ञात वाहन ने स्कूटी टक्कर मार दी ,हादसे में स्कूटी के परखच्चे उड़े ओर वाहन के हेंडिल के साथ दो मजदूर युवक सड़क पर दूर जा गिरे ,ओर घण्टो तड़पते रहे , हाइवे से निकल रहे लोगो ने भी घायल युवकों देखा पर किसी ने संक्रमण के डर से उनकी मदद नही की ।बताया जा रहा है कि दोनों घायल मजदूर युवको के नाम विशाल और जगदम्बा है और यह ,महाराष्ट्र में मजदूरी करते थे और अपनी स्कूटी से मुंबई से अपने घर उत्तरप्रदेश जा रहे थे ,लेकिन राजगढ़ जिले के सारंगपुर हाइवे के बाईपास के समीप किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे स्कूटी के परखच्चे उड़ गए वही दोनो युवक सड़क पर पड़े तड़पते रहे ,ओर वाहन का हेंडिल दोनो युवकों के बीच फसा था