राजगढ़। मनीष सोनी।
मध्यप्रदेश के राजगढ़ में खाद की किल्लत को लेकर नाराज किसानों ने राजगढ़ के कलेक्ट्रेट के सामने नेशनल हाईवे 52 चक्का जाम कर दिया। वहीं राजगढ़ के विपणन सोसायटी द्वारा पुलिस के साये में लोगों को खाद वितरित किया जा रहा है, लेकिन खाद के लिये यहां महिलाएं व पुरुषों की लंबी लंबी लाइन लगी है। सुबह से ही लोग भूखे प्यासे लाइन में लगे है। लेकिन घण्टो लाइन के लगने के बाद भी लोगों को खाद नहीं मिल रहा है।
लोगों का कहना है कि रसूखदार लोगों को खाद देकर काला बाजारी की जा रही है। जिससे परेशान होकर किसानों राजगढ़ के कलेक्ट्रेट के सामने हाइवे पर चक्का जाम कर दिया। करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा, जिससे हाइवे के दोनों तरफ वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लग गई। किसानों का आरोप है कि जो भी खाद आ रही है वह रसूखदारों को वितरित की जा रही है साथ ही ब्लैक में बेचने का कारोबार विभाग के लोग कर रहे हैं ।