राजगढ़ । जिले के नरसिंहगढ़ ब्लॉक के अंतर्गत आने वाले गीला खेड़ा गांव में बनाए गए उपार्जन केंद्र की दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। जिसके नीचे आने से चार मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। इनमे से दो मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद से ही उपार्जन केंद्र पर सन्नाटा पसरा हुआ है।
शनिवार की शाम तेज हवाओं के साथ बारिश होने के कारण नगर से लगे गिलाखेड़ी के उपार्जन केंद्र की दीवार अचानक गिर गई। जिसमे चार मजदूर दब गए। जिन की गंभीर हालत को देखते हुए पहले कुरावर और बाद में भोपाल रेफर किया गया। इनमें रामबाबू, कामिल खान, छोटू लाल, राजा खान शामिल है । भोपाल ले जाते समय छोटूलाल की श्यामपुर के पास ही जान चली गई। जबकि घायल मजदूर रामबाबू ने भी भोपाल पहुंचकर दम तोड़ दिया। जानकारी के अनुसार वर्षों पुरानी फैक्टरी मे उपार्जन हो रहा था। जिस की दीवारें पहले से ही कमजोर हो रही थी और शनिवार के दिन हुई तेज हवाओं के साथ बारिश ने इसे और भी कमजोर कर दिया हालांकि मजदूरों को ऐसा जरा सा भी एहसास नहीं था कि यह दीवार गिर सकती है। यही कारण है कि तेज बारिश के बीच में और दीवार के पास आकर खड़े हो गए । तभी अचानक दीवार ढह गई। बताया जाता है कि उक्त फेक्ट्री 20 वर्ष से बंद थी। दीवारें भी जर्जर हाल में है। दीवार के मलवे से मजदूरों को बमुश्किल निकाला गया । तीन घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है।
उपार्जन केंद्र की दीवार गिरी, 4 मजदूर दबे, दो की मौत,
Published on -