राजगढ़, डेस्क रिपोर्ट। देश में कोरोना फिर तेजी से रफ्तार पकड़ रहा है। मध्यप्रदेश में भी स्थिति विकट होती जा रही है लेकिन इसी बीच राजगढ़ से बड़ी लापरवाही की तस्वीरे सामने आई है। राजगढ़ में कोरोना काल मे 144 लागू होने के बावजूद बुधवार का साप्ताहिक हाट बाजार लगा और इस बाजार में लोगो की भीड़ उमड़ पड़ी। इस भीड़ में 90 प्रतिशत लोग बिना मास्क के घूम रहे थे।
लापरवाही की ये तस्वीरें राजगढ़ की है जहाँ बुधवार को मेन मार्केट में धारा 144 लागू होने के बाबजूद साप्ताहिक हाट बाजार में आसपास के व्यापारियों द्वारा दुकानें लगाई गई। इन दुकानों पर खरीदारी के लिए लोगो की भारी भीड़ उमड़ी। ये तब हुआ जबकि राजगढ़ में अब तक कोरोना से 70 लोगो की मौत हो गई है और हर रोज कोरोना के नये मरीज सामने आ रहे है। जहां कोरोना को लेकर शासन प्रशासन सभी से मास्क लगाने, सोशल डिस्टेंस की अपील कर रहा है, ऐसे में आखिर ये बाजार लगा कैसे। जब इस लापरवाही को लेकर एमपी ब्रेकिंग न्यूज ने राजगढ़ के SDM से बात करने पहुंचे तो SDM ने इस पर कुछ भी कहने से मना कर दिया। जो तस्वीरें सामने आई है उसे देख कर लग रहा है कि राजगढ़ जिला प्रशासन कोरोना को लेकर बिलकुल गम्भीर नहीं है।