रेलवे ट्रैक पर मिला कमांडो का शव, पुलिस ने दफनाया, परिजनों की आपत्ति के बाद पीएम के लिए भेजा 

रतलाम, सुशील खरे। गुजरात (Gujrat) में रहने वाले सीआरपीएफ(CRPF) के एक कमांडो (Commondo) का शव आलोट में रेलवे ट्रैक पर मिलने से सनसनी फ़ैल गई।  सूचना मिलने के बाद आलोट पुलिस ने शव को लावारिस समझ कर दफना दिया, परिजनों के पहुँचने के बाद जब शव को बाहर निकाला गया तो परिजनों को पीएम के कोई निशान नहीं दिखे। उनकी आपत्ति के बाद फिर शव को पीएम के लिए भेजा गया।  परिजनों ने मौत को लेकर आशंका जताई है। परिजनों के मुताबिक दो महीने बाद मृतक की शादी होने वाली थी।

जानकारी के अनुसार ट्रैन से दिल्ली से गुजरात जा रहे सीआरपीएफ कमांडो अजीत सिंह परमार (CRPF Camondo Ajit singh parmar) का शव 14 नवम्बर को आलोट के पास थूरिया में रेलवे ट्रैक पर मिला। सूचना  पर पहुंची आलोट पुलिस ने शव को लावारिस  समझ कर दफना दिया जबकि नियम ये कहता है कि लावारिस शव भी 72 घंटे बाद दफनाया जाये। लेकिन आलोट पुलिस ने 18 घंटे में ही शव को दफना दिया।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....