रतलाम के महालक्ष्मी मंदिर के दानपत्र में लगी आग, कई नोट जलकर हुए राख

Rishabh Namdev
Published on -

Mahalakshmi Temple Ratlam: मध्यप्रदेश के रतलाम जिले में स्थित महालक्ष्मी मंदिर में शुक्रवार को एक चौंकाने वाली घटना घटित हुई, जिसमें मंदिर के दानपत्र में आग लग गई हालांकि समय रहते लोगों द्वारा आग बुझा लेने से बड़ा नुकसान होने से बच गया। इस घटना की जानकरी के अनुसार, समय पर आग को बुझाने से बड़ा हादसा बचा है।

महालक्ष्मी मंदिर के पुजारी और स्थानीय प्रशासन के अनुसार, दानपत्र में लगी आग की जलती हुई खबर मिलते ही तत्परता से कार्रवाई की गई। समय रहते आग को बुझाने के लिए मंदिर प्रशासन ने बड़ी संख्या में आग पर काबू पाया।

आग के बुझाने के प्रयास के दौरान, दानपत्र में पानी दाल दिया गया जिससे सारे नोट गीले हो गए जिसके बाद उन्हें अलग-अलग किया जा रहा है। प्रशासन ने बताया कि नोटों को सुरक्षित रखने के लिए विशेष प्रक्रिया का पालन किया जा रहा है ताकि जली हुई धन सुरक्षितता के साथ बाहर निकाला जा सके।

जबकि इस घटना की जानकारी देते हुए मंदिर प्रशासन ने बताया की उत्सव समिति ने बताया कि मंदिर में अन्य यात्री और भक्तों को किसी भी तरह का कोई खतरा नहीं हुआ है। इस घटना के बाद स्थानीय लोगों में चौंकी और आश्चर्य की भावना छाई है, जो इस महत्वपूर्ण धार्मिक स्थल की सुरक्षा और संरक्षण की मांग कर रहे हैं।

 


About Author
Rishabh Namdev

Rishabh Namdev

मैंने श्री वैष्णव विद्यापीठ विश्वविद्यालय इंदौर से जनसंचार एवं पत्रकारिता में स्नातक की पढ़ाई पूरी की है। मैं पत्रकारिता में आने वाले समय में अच्छे प्रदर्शन और कार्य अनुभव की आशा कर रहा हूं। मैंने अपने जीवन में काम करते हुए देश के निचले स्तर को गहराई से जाना है। जिसके चलते मैं एक सामाजिक कार्यकर्ता और पत्रकार बनने की इच्छा रखता हूं।

Other Latest News