रतलाम, सुशील खरे। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में रिश्वत (Bribe) के मामले तेजी से सामने आ रहे है। सोमवार को ही राजगढ़ में बिजली विभाग (Electricity Department) का बाबू लोकायुक्त के हत्थे चढ़ा था और आज मंगलवार (Tuesday) को रतलाम जिले (Ratlam District) में मत्स्य विभाग (Fisheries Department) के संचालक को रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है।कार्रवाई के बाद से ही विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
Bribe : लोकायुक्त का शिकंजा, बिजली विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार
मिली जानकारी के अनुसार, लोकायुक्त ने मत्स्य विभाग के सहायक संचालक बहादुर सिंह डामोर (Assistant Director Bahadur Singh Damore) को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथों गिरफ्तार किया है। आरोप है कि संचालक ने किसान शोभाराम धाकड़ से जावरा ग्राम पिपलोदी में रूपानिया डेम पर पट्टा की अनुदान राशि के भुगतान के एवज 24 हजार की रिश्वत की मांग की थी ।इसकी शिकायत किसान (Farmer) ने उज्जैन लोकायुक्त (Ujjain Lokayukta) से की थी, टीम ने जांच के बाद आज मंगलवार को योजना बनाकर रिश्वतखोर संचालक को गिरफ्तार किया।
हरियाणा में मप्र की बेटी से रेप के बाद हत्या, शिवराज बोले- कड़ी से कड़ी सजा दिलवाएंगे
टीम ने किसान को किश्त के 10 हजार रुपए लेकर संचालक के पास भेजा और जैसे ही पैसों के लिए संचालक ने हाथ बढ़ाया लोकायुक्त ने धर दबोचा।आरोपी संचालक के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम (Corruption act) के तहत मामला दर्ज किया गया है। लोकायुक्त उज्जैन के डीएसपी (Ujjain DSP) वेदांत शर्मा और उनकी टीम ने इस कार्यवाई को अंजाम दिया है।
मत्स्य विभाग का अधिकारी रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार pic.twitter.com/ZauGURtHsG
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 22, 2020
रतलाम में मत्स्य विभाग का संचालक रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार pic.twitter.com/MrwdkxWaGL
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) December 22, 2020