जज को भेजा जहरीला पदार्थ, मामला पहुंचा पुलिस के पास, आरोपी हिरासत में

Atul Saxena
Published on -
Ratlam Judge recieved Poison

Poisonous substance sent to judge in Ratlam : मध्य प्रदेश के रतलाम से एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने पुलिस प्रशासन की चौंका दिया है, एक व्यक्ति ने जज को एक पत्र भेजा और साथ में जहरीला पदार्थ भी भेजा, कोर्ट स्टाफ ने जैसे ही वो लिफाफा खोला उसे चक्कर आ गए, स्थिति की गंभीरता को समझते हुए पुलिस के आला अधिकारियों को बुलाया गया, पुलिस ने तत्काल एक्शन लेते हुए मामला दर्ज किया और लिफाफा भेजने वाले को हिरासत में ले लिया ।

जज को पत्र के साथ भेजी जहर की पुड़िया 

जानकारी के मुताबिक रतलाम जिला न्यायालय में पदस्थ व्यवहार न्यायाधीश वरिष्ठ खण्ड मुग्धा कुमार के न्यायालय में मंगलवार को डाक के द्वारा एक लिफाफा पंहुचा। कोर्ट स्टाफ ने अन्य लिफाफों की तरह इस लिफाफे को भी खोला तो उसमें एक पत्र और साथ में एक पुड़िया भी थी।


About Author
Atul Saxena

Atul Saxena

पत्रकारिता मेरे लिए एक मिशन है, हालाँकि आज की पत्रकारिता ना ब्रह्माण्ड के पहले पत्रकार देवर्षि नारद वाली है और ना ही गणेश शंकर विद्यार्थी वाली, फिर भी मेरा ऐसा मानना है कि यदि खबर को सिर्फ खबर ही रहने दिया जाये तो ये ही सही अर्थों में पत्रकारिता है और मैं इसी मिशन पर पिछले तीन दशकों से ज्यादा समय से लगा हुआ हूँ.... पत्रकारिता के इस भौतिकवादी युग में मेरे जीवन में कई उतार चढ़ाव आये, बहुत सी चुनौतियों का सामना करना पड़ा लेकिन इसके बाद भी ना मैं डरा और ना ही अपने रास्ते से हटा ....पत्रकारिता मेरे जीवन का वो हिस्सा है जिसमें सच्ची और सही ख़बरें मेरी पहचान हैं ....