रतलाम, सुशील खरे। सिक्किम (Sikkim) में शहीद हुए लांस नायक कन्हैयालाल का पार्थिव देह मंगलवार शाम इंदौर से रतलाम पहुंचा। शहीद के शव को जिला अस्पताल में रखवाया गया। बुधवार सुबह गुणावद में सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा।
रतलाम : पूरे सैनिक सम्मान के साथ होगा शहीद का अंतिम संस्कार pic.twitter.com/vSACNMZShJ
— MP Breaking News (@mpbreakingnews) May 25, 2021
यह भी पढ़ें:-रुके हुए कामों में फिर आएगी तेजी, रोजगार को लेकर सीएम शिवराज सिंह का बड़ा बयान
प्रशासन का कहना है कि भारतीय सेना के इस जाबांज लांस नायक कन्हैयालाल जाट को पैतृक गांव गुणावद में अंतिम विदाई दी जाएगी। इस दौरान समूचा प्रशासन और जनप्रतिनिधी भी मौजूद रहेंगे। परिजनों से चर्चा के बाद ही अंतिम संस्कार का फैसला किया गया है। बता दें कि शनिवार को शहीद हुए लांस नायक कन्हैयालाल जाट के पार्थिव देह के रतलाम में नहीं आने और देरी होने के बाद परिजनों और ग्रामीणों में काफी गुस्सा था, सोशल मीडिया पर परिजनों ने शासन पर भड़ास निकाल व्यवस्था पर सवाल उठाए थे। जिसके बाद मंगलवार को कलेक्टर कुमार पुरूषोत्तम और पुलिस अधीक्षक गौरव तिवारी अन्य अफसरो के साथ कई जनप्रतिनिधि गांव पहुंच गए। इस दौरान अधिकारियों ने शहीद के परिजनों और ग्रामीणों से चर्चा भी की।